गाना जितना सिंपल लिखा गया है और उतने ही सिंपल तरीके से इसे फिल्माया भी गया है। इस गाने को अब तक 50 लाख से ज्यादा देख जा चुका है।
इस गाने में कार्तिक और कृति रोमांस करते हुए नजर आ रहे हैं। सीन्स में एक रोमांटिक कपल की छोटी-छोटी मस्तियों को दिखाया गया है। गाने को देखकर इस बात का भी अंदाजा लगाया जा सकता है कि फिल्म में दोनों सितारे किस तरह की बॉन्डिंग शेयर कर रहे हैं। इस गाने को अखिल और धवनी भानुशाली ने गाया है।
इस फिल्म का निर्देशन लक्ष्मण उतेकर ने किया है और इसका निर्माण दिनेश विजान ने किया है। 1 मार्च को रिलीज होने वाली इस फिल्म की कहानी टेलीविजन रिपोर्टर गुड्डू की है जो मथुरा में रहता है। उसे रफ एंड टफ लड़की रशमी से प्यार हो जाता है।