एक रिपोर्ट के मुताबिक, ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजॉन प्राइम ने ‘लूडो’ और ‘झुंड’ के राइट्स खरीद लिए हैं। दोनों फिल्में अमेजॉन प्राइम पर रिलीज होगी। दोनों ही फिल्में टी-सीरीज प्रोडक्शंस की हैं, लॉकडाउन की बढ़ती अवधि को देखकर निर्माताओं ने महसूस किया कि ‘लूडो’ और ‘झुंड’ को सिनेमाघरों में रिलीज करने से बेहतर फिलहाल ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज करना सही होगा। किसी को पता नहीं है कि लॉकडाउन कब तब चलेगा। फिलहाल फिल्मों के ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होने को लेकर ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं की गई है।