65 साल में अकेले जिंदगी काट रहे हैं लकी अली
लकी अली आज यानी 19 सितंबर को 65 साल के हो गए हैं। फिर भी लकी अली अपनी सिंगल जिंदगी जीते हैं। लकी अली अब तक 3 बार शादी कर चुके हैं और 5 बच्चे भी हैं। साल 1996 में लकी अली ने एक्ट्रेस ‘मेघन जेन’ से शादी की थी। दोनों ‘सुनो’ गाने के दौरान मिले थे और दोस्ती हो गई। इसके बाद दोनों ने शादी कर ली। ये शादी ज्यादा दिनों तक नहीं चल सकी और अलग हो गए। इस शादी के 4 साल बाद लकी अली ने पर्शियन महिला अनाहिता से शादी कर ली। ये रिश्ता भी ज्यादा दिनों तक नहीं चला और लकी अली की दूसरी शादी भी अलगाव की भेंट चढ़ गई। इसके बाद कुछ साल तक अकेले जिंदगी जीने वाले लकी अली को तीसरी बार मोहब्बत हुई एक ब्रिटिश मॉडल केट एलिजाबेथ से। केट एलिजाबेथ की उम्र लकी अली से 25 साल कम थी। दोनों के बीच प्यार और तीसरी शादी रचा डाली। ये शादी भी चंद सालों में ही टूट गई। एलिजाबेथ ने लकी अली को 2017 में अलविदा कह दिया। इसके बाद से लकी अली अकेले ही जिंदगी काट रहे हैं। लकी अली के 5 बच्चे भी हैं। लकी अली अब अकेले अपने बैंड के साथ देश-दुनिया में संगीत की महफिलों में चार चांद लगाते हैं। लकी अली की आवाज का जादू आज भी लोगों के सिर चढ़कर बोलता है।
लकी अली वर्कफ्रंट
वर्क फ्रंट की बात करें तो बॉलीवुड में जब लकी अली ने एक पल का जीना गया तो भूचाल आ गया। लोग उनकी सिंगिंग की यूनिक स्टाइल के दीवाने हो गए। इसके बाद सुर फिल्म में उनके गाने आ भी जा को खूब पसंद किया गया। उन्होंने इसके बाद बचना ए हसीनों, अंजाना अंजानी और तमाशा जैसी फिल्मों में गाना गाया। एक्टिंग करियर की बात करें तो उन्होंने हमारे तुम्हारे, त्रिकाल और कांटे जैसी फिल्मों में एक्टिंग की। उन्हें जितना प्यार सिंगिंग के लिए मिला उतना ही प्यार एक्टिंग के लिए भी मिला। वे पॉपुलर टीवी सीरियल भारत एक खोज में भी नजर आए।