बॉलीवुड

पाली हिल वाले बंगले में कटरीना-रणबीर की एक रात

रात करीब तीन बजे रणबीर और कटरीना दोनों बांद्रा स्ट्रीट पर घूमते देखे गए। रणबीर बाइक चला रहे थे और कैट उनके बहुत करीब बैठी थीं

Jan 12, 2016 / 03:13 pm

dilip chaturvedi

ranbir kapoor

रणबीर कपूर और कटरीना कैफ का रिश्ता अब किसी से नहीं छुपा है। इन दोनों को अक्सर एक साथ देखा जाता है। हाल ही इन लव-बड्र्स को बाइक पर घूमते हुए देखा गया।

सूत्रों के मुताबिक, कटरीना और रणबीर को कृष्णा राज बंगले के पास देखा गया। इस बंगले में रणबीर के पिता ऋषि कपूर और मां नीतू कपूर रहते हैं। इतना ही नहीं रात करीब तीन बजे रणबीर और कटरीना दोनों बांद्रा स्ट्रीट पर घूमते देखे गए। रणबीर बाइक चला रहे थे और कैट उनके बहुत करीब बैठी थीं। सूत्रों ने बताया कि जब कैट-रणबीर को महसूस हुआ कि उनका पीछा मीडिया और फैन्स कर रहे हैं, तो ऐसे में रणबीर ने बाइक अपने पाली हिल वाले बंगले में घूमा ली। दोनों सुबह तक वहीं रुके रहे।

वैसे पिछले दिनों खबर आई थी कि रणबीर और कटरीना में सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है। ये दोनों जल्द ही अलग हो जाएंगे, लेकिन इसके बाद रणबीर-कटरीना की किस करते हुए एक फोटो सामने आई, जिसने इन अटकलों पर विराम लगा दिया

Hindi News / Entertainment / Bollywood / पाली हिल वाले बंगले में कटरीना-रणबीर की एक रात

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.