विराट कोहली ने शेयर की तस्वीर, ‘सुई धागा’ एक्ट्रेस अनुष्का का जमकर बना मजाक, बनें मेमस
कुछ ऐसा है ट्रेलर
फिल्म ‘लव सोनिया’ के ट्रेलर में दो गांव की लड़कियों की कहानी दिख रही है। ये दो लड़कियों का किरदार मृणाल ‘सोनिया’ और फ्रीडा पिंटो ‘रश्मि’ का किरदार अदा कर रही हैं। जो पहले एक-दूसरे से लड़ती तो हैं पर एक-दूजे के बिना नहीं रह सकते हैं। इन दोनों ही लड़कियों की तस्करी हो जाती है और ये ऐसे दलदल में जा फंसती हैं। जहां से किसी का वापस आना बेहद मुश्किल नहीं बल्कि नामुमकिन है। ट्रेलर के अंत में ये देखने को मिल रहा है कि एक बहन दूसरी बहन को उस दलदल से निकालने के लोगों से लड़ने की कसम खाती है।
सनी देओल के ऑनस्क्रिन बेटे ‘जीते’ की फिल्म Genius हुई नाकामयाब, बाजी मार गई ‘हैप्पी फिर भाग जाएगी’
ट्रेलर में ऐसे हैं फैक्ट्स
फिल्म ‘लव सोनिया’ के ट्रेलर में ऐसे फैक्ट्स दिखाए गए हैं, जिसे देख आपकी आंखें खुली की खुली रह जाएंगी। इसमें यह बताया गया है कि भारत में रोज 270 महिलाएं और लड़कियां गायब होती हैं। इस मूवी में फिल्म स्लमडाॅग मिलेनियम एक्ट्रेस फ्रीडा पिंटो लीड रोल अदा कर रही हैं। इनके अलावा मनोज वाजपेयी, मृणाल ठाकुर, अनुपम खेर, आदिल हुसैन और राजकुमार राव मुख्य भूमिका निभा रहे हैं।