बॉलीवुड

अब रिकार्ड तोड़ेगी ‘इम्तियाज’ की यह फिल्म, धूम मचा रहे हैं ये एक्टर्स

अब रिकार्ड तोड़ेगी ‘इम्तियाज’ की यह फिल्म, धूम मचा रहे हैं ये एक्टर्स

Feb 12, 2020 / 06:23 pm

Subodh Tripathi

love aaj kal

लंबे समय से हिट फिल्म नहीं दे पाए डायरेक्टर इम्तियाज की यह फिल्म निश्चित ही सुपरहिट होने की संभावना है। क्योंकि वे इस फिल्म में अपने खास अंदाज में मॉर्डन रिलेशनशिप्स को लेकर कहानी प्रस्तुत करने जा रहे है। इम्तियाज की फिल्में पिछले कुछ समय से खास कमाई नहीं कर पाई है। लेकिन अब सारा अली खान और कार्तिक आर्यन की फिल्म ‘लव आज कल’ से काफी उम्मीदें है।

 

प्रेम कहानियों को खास रुहानी रंग देने वाले डायरेक्टर इम्तियाज अली अपनी फिल्म ‘लव आज कल’ को लेकर चर्चा में है। वर्ष 2015 में इम्तियाज ने फिल्म ‘तमाशा’ का निर्देशन किया था। इस फिल्म में रणबीर और दीपिका अपने ब्रेकअप के बाद पहली लव स्टोरी में दिखाई दिए थे। लेकिन अधिकतर फैंस को यह फिल्म बिल्कुल पसंद नहीं आई। बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म ने खास प्रदर्शन नहीं किया था। कुछ सालों बाद इम्तियाज ने शाहरुख और अनुष्का शर्मा के साथ फिल्म ‘जब हैरी मेट सेजल’ का निर्देशन किया था। तमाशा के बाद इम्तियाज उम्मीद कर रहे थे कि उन्हें इस फिल्म के सहारे कमर्शियल स्तर पर बड़ी सफलता मिलसकती है। क्योंकि शाहरुख रणबीर से भी बड़े सुपरस्टार है लेकिन इस फिल्म को दर्शकों ने पूरी तरह से नकार दिया था।

Hindi News / Entertainment / Bollywood / अब रिकार्ड तोड़ेगी ‘इम्तियाज’ की यह फिल्म, धूम मचा रहे हैं ये एक्टर्स

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.