गायक ने आपबीती बताते हुए शेयर किया वीडियो
आपबीती बताते हुए गायक अमित त्रिवेदी ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स (X) पर कहा, ‘मतदान हमारा संवैधानिक अधिकार है। आज मुझे उस अधिकार से वंचित कर दिया गया है। मैं व्यक्तिगत तौर पर असहाय महसूस कर रहा हूँ। क्या किसी के साथ ऐसा हुआ? कैसे और क्यों’अधिकारी ने रसीद काट दी
उन्होंने वीडियो में आगे बताया, ‘मै आज वोट देने गया और उन्हें एक रसीद दिखाई जिस पर बूथ नंबर लिखा था- ‘अनुक्रमांक 1080’. सभी दस्तावेजों के बावजूद 30 मिनट तक लम्बी कतार में खड़े रहने के बाद भी अधिकारी ने रसीद काट दी और कहा- ‘माफ़ करें सर, आप वोट नहीं कर सकते.’ बता दें लोकसभा चुनाव 2024 के पांचवें चरण की वोटिंग के दौरान महाराष्ट्र में एक्टर वोट डालने के लिए पहुंचे थे। आज पांचवें चरण में 6 राज्यों और दो केंद्र शासित प्रदेशों की 49 सीटों पर आज वोटिंग हो रही है।