‘मत’ का अर्थ ‘माँ’ भी होता है: अमिताभ बच्चन
Amitabh Bachchan ने वोटिंग के बाद बताया ‘मत’ का ‘अर्थ’ समझाया। उन्होंने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा, ‘कर दिया मतदान!! हमारे एक Ef कहते हैं। ‘मत’ का अर्थ केवल वोट ही नहीं होता। ‘मत’ का अर्थ ‘माँ’ भी होता है।’ ये भी पढ़ें: 30 मिनट तक लम्बी कतार में खड़ा रहा बॉलीवुड का ये फेमस सिंगर, नहीं देने दिया गया वोट
बता दें बीते कल ‘लोकसभा चुनाव 2024’ के पांचवें चरण की वोटिंग महाराष्ट्र में हुई थी। जहां दिग्गज अभिनेता मतदान के लिए पहुंचे थे।
मतदान के लिए कतार में खड़े दिखे अमिताभ और जया बच्चन
अपने मताधिकार के प्रयोग के लिए लम्बी कतार में खड़े दिखे अभिनेता अमिताभ बच्चन। उन्होंने वाइट रंग की कुर्ता पजामा पहन रखा है। उनके साथ उनकी पत्नी ‘जया बच्चन’ भी साथ दिखाई दे रही हैं।बता दें बीते कल ‘लोकसभा चुनाव 2024’ के पांचवें चरण की वोटिंग महाराष्ट्र में हुई थी। जहां दिग्गज अभिनेता मतदान के लिए पहुंचे थे।