26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मोदी ने अभिनंदन को लेकर कही ऐसी बात, भड़क गई ये बॅालीवुड हसीना..कहा- जो कहा सब झूठ था

पीएम मोदी ने अभिनंदन को लेकर कही ऐसी बात, गुस्से में आ गई यह अदाकारा।

2 min read
Google source verification

मुंबई

image

Riya Jain

Mar 30, 2019

मोदी ने अभिनंदन को लेकर कही ऐसी बात, भड़क गई ये बॅालीवुड हसीना..कहा- जो कहा सब झूठ था

मोदी ने अभिनंदन को लेकर कही ऐसी बात, भड़क गई ये बॅालीवुड हसीना..कहा- जो कहा सब झूठ था

इन दिनों Lok Sabha Elections 2019 को लेकर पूरे देश में खलबली मची हुई है। पहले चरण के मतदान जल्द ही शुरू होने वाला है। ऐसे कांग्रेस और भाजपा सहित सभी पार्टियां अपने-अपने प्रचार प्रसार में जुटी हैं। खबर है पीएम नरेंद्र मोदी 51 दिन में 100 से ज्यादा रैलियां करने वाले हैं और वे रैलियों में पाकिस्तान पर की गई Surgical Strike पर भी जमकर बात कर रहे हैं।

हाल में BJP ने अपने Twitter हैंडल पर पीएम मोदी का एक कोट शेयर किया है। इसमें उन्होंने लिखा, जब अभिनन्दन की घटना घटी तो देश के सभी दलों को कहना चाहिए था कि हमें देश की सेना पर गर्व है कि सेना ने F16 मारा, लेकिन उसकी बजाय सब अभिनन्दन वापस कब आएगा, इस पर चल पड़े: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी।'

इस ट्वीट पर हाल में बॉलीवुड एक्ट्रेस ऋचा चड्ढा पलटवार करती नजर आईं। ऋचा ने एक ट्वीट किया, 'यह कैसे हो सकता है कि हमें विंग कमांडर अभिनंदन की सुरक्षित घर वापसी की चिंता नहीं होती? आखिर क्यों उनका चेहरा राजनैतिक बिलबोर्ड्स पर था...उनका परिवार है...जो कहा गया है वह हकीकत से कोसों दूर नजर आता है।'

अब देखना होगा की पीएम मोदी इसपर क्या जवाब देते हैं।