बॉलीवुड

Lohri 2025: सुनील शेट्टी से रवीना तक, सेलेब्स ने फैंस को दी लोहड़ी की लख-लख बधाई

Lohri 2025: बॉलीवुड और टीवी जगत की मशहूर हस्तियों ने लोहड़ी 2025 के अवसर पर अपने फैंस को शुभकामनाएं दीं

मुंबईJan 13, 2025 / 09:49 pm

Saurabh Mall

Happy Lohri 2025

Lohri 2025: लोहड़ी 2025 के अवसर पर कई सेलिब्रिटीज ने अपने फैंस को शुभकामनाएं दीं। बॉलीवुड और टीवी जगत की मशहूर हस्तियों ने सोशल मीडिया पर त्योहार का जश्न मनाया और वीडियो, तस्वीरें व पोस्ट साझा किए। अक्षय कुमार, सुनील शेट्टी, रवीना टंडन, भाग्यश्री, शहनाज गिल और अन्य सितारों ने लोहड़ी की शुभकामनाएं देते हुए प्यार, खुशी और समृद्धि की कामना की।
Suniel-Shetty

रवीना टंडन

खुशियों और नई फसल से जुड़े त्योहार लोहड़ी को सोमवार को देशभर में धूमधाम के साथ मनाया जा रहा है। खास मौके पर अभिनेत्री रवीना टंडन ने इंस्टाग्राम पर जश्न की वीडियो और तस्वीरों को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, “लोहड़ी दी लख-लख बधाइयां।” शेयर की गई तस्वीरों में रवीना अलाव जलाती और भांगड़े की थाप पर थिरकती नजर आईं। तस्वीरों में अभिनेत्री के साथ भाग्यश्री भी नजर आईं।

भाग्यश्री

इंस्टाग्राम पर पोस्ट साझा करते हुए अभिनेत्री भाग्यश्री ने कैप्शन में लिखा, “लोहड़ी दी लख-लख बधाइयां! कितना नाचे, कितनी पानीपुरी खाई, कितनी खुशियां बटोरी। ढोल ताशे, गुड़ बताशे। सरसों दा साग और मक्की दी रोटी, आपका साथ हमेशा मजेदार।”

शहनाज गिल

Shehnaaz Gill
Shehnaaz Gill
‘पंजाब की कैटरीना कैफ’ के नाम से मशहूर अभिनेत्री शहनाज गिल ने इंस्टाग्राम के स्टोरीज सेक्शन पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, “लोहड़ी की अलाव आपके जीवन में रोशनी, खुशियां, समृद्धि और गर्मजोशी लेकर आए। आप सभी को लोहड़ी की ढेरों शुभकामनाएं।”
अभिनेता सुनील शेट्टी ने बधाई देते हुए लिखा, “ चलिए एक-दूजे के साथ साल की नई शुरुआत और फसल के नए मौसम का त्योहार मनाएं।”

रकुल प्रीत-जैकी भगनानी

Rakul Singh
Rakul Singh
अभिनेत्री रकुल प्रीत ने फैंस को बधाई देते हुए इंस्टाग्राम के स्टोरीज सेक्शन पर एक तस्वीर साझा करते हुए लिखा, “ आप सभी को और आपके परिवार को लोहड़ी की ढेरों शुभकामनाएं। लोहड़ी का अलाव आपके जीवन में गर्मजोशी और समृद्धि लाए, रेवड़ी (मिठाई) जिंदगी में मिठास लाए और डांस (भांगड़ा) खुशियां लाए।”
जैकी भगनानी ने लिखा, “ आप सभी को लोहड़ी की ढेरों बधाई, यह त्योहार आपके जिंदगी में खुशियां और समृद्धि लाए।”

यह भी पढ़ें: मोहम्मद शमी की EX-Wife का डांस देख भड़के फैंस, वीडियो इंटरनेट पर वायरल

संबंधित विषय:

Hindi News / Entertainment / Bollywood / Lohri 2025: सुनील शेट्टी से रवीना तक, सेलेब्स ने फैंस को दी लोहड़ी की लख-लख बधाई

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.