अब आलिया भट्ट भी इन दिनों घर पर रहकर कुकिंग सीख रही है आखिर क्यों ना हो शादी के दिन जो करीब आ रहे है। ऐसे में यही सही वक्त है कुंकिग सीखने का।
अभी हाल ही में मलाइका अरोड़ा ने भी कुकिंग पर हाथ अजामाया था और उन्होनें अपनी कुकिंग का वीडियो पोस्ट करके अपने फैंस को इसकी जानकारी भी दी थी। सोशल मीडिया पर उनका यह वीडियो काफी वायरल हो रहा हैं।
इसके बाद अभिनेत्री आलिया भट्ट भी क्वारंटीन के दौरान घर पर केक बना रही है। इसकी तस्वीर आलिया ने खुद फैन्स के साथ साझा की है। और कैप्शन में आलिया ने लिखा है, ‘घर पर रहकर बहन शाहीन के साथ थोड़ी बेकिंग की। शाहीन ने चॉकलेट केक और मैंने अनाज रहित बनाना ब्रेड बनाई।’
आलिया का बना केक सोशल मीडिय़ा पर काफी वायरल हो रहा हैं। और फैंस भी काफी प्रतिक्रियांए दे रहे हैं।