Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अजय देवगन की एक्र्टेस को-स्टार संग करती दिखीं लिपलॉक, लोग सुना रहे है खूब खरी खोटी

फिल्म के एक सीन में रकुल प्रीत अपनी फीमेल को-स्टार को लिप किस कर रही हैं और इस सीन को लेकर

2 min read
rakul preet singh

rakul preet singh

अभिनेत्री रकुल प्रीत सिंह इन दिनों अपनी हाल ही में रिलीज हुई फिल्म Manmadhudu 2 को लेकर सुर्खियों में छाई हुई हैं। तेलुगू रोमांटिक कॉमेडी फिल्म में नागार्जुन अक्किनेनी और रकुल मुख्य भूमिका में नजर आए। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई की और दर्शकों से अच्छा-खासा रिस्पॉन्स भी मिल रहा हैं। हालांकि फिल्म के एक बोल्ड सीन पर जमकर विवाद भी ड़ा हो गया है।

फिल्म के एक सीन में रकुल प्रीत अपनी फीमेल को-स्टार को लिप किस कर रही हैं और इस सीन को लेकर यूजर्स ट्रोल भी कर रहे हैं। इस फिल्म का निर्देशन चिन्मई श्रीपदा के पति राहुल रविंद्रन द्वारा किया गया है। पिछले महीने चिन्मई द्वारा कबीर सिंह के डायरेक्टर संदीप रेड्डी वांगा पर निशाना साधा गया था। चिन्मई ने संदीप वांगा को कबीर सिंह के सपोर्ट में दिए गए बयान पर ट्रोल किया गया था। लेकिन अब उनकी खुद की फिल्म विवादों में घिरी हुई है।

चिन्मई ने पति की फिल्म Manmadhudu 2 के ट्रेलर की तारीफ की तो लोग इस पर भड़क गए थे। क्योंकि उसमें ट्रेलर में रकुल स्मोकिंग करते दिखी थीं। ट्रोलर्स को चिन्मई का बिहेवियर में लोगों को दोहरापन देखने को मिला था। इस फिल्म को फिलहाल सिनेमाघरों में भी खूब सराहा जा रहा है। बता दें कि रकुल पिछले दिनों अजय देवगन की फिल्म दे दे प्यार दे में भी नजर आई थी।