बॉलीवुड

‘लियो’ ने बॉक्स ऑफिस पर बुधवार को काटा बवाल, 21वें दिन कलेक्शन पर उड़ाई गर्दा

Leo Box Office Collection Day 21: बुधवार को ‘लियो’ ने बॉक्स ऑफिस पर मंगलवार के मुताबिक काम कमाई किया है।

Nov 08, 2023 / 02:37 pm

Kirti Soni

Leo Box Office Collection Day 21: लियो को रिलीज हुए मंगलवार को 21 दिन हो चुके हैं। फिल्म हर दिन लागत से ज्यादा कमा रही है, लियो ने महज 16 दिन में ही अपनी फिल्म का बजट क्रॉस कर लिया था। अब फिल्म महज प्रोफिट पर काम कर रही है। लियो ने अपनी सफलता की शुरुआत ओपनिंग से की कर ली थी।
रिलीज के 20 दिनों के अंदर ही लियो ने इंडिया में नेट 332.55 करोड़ का टोटल बिजनेस कर लिया है। अब Sacnilk ने अर्ली ट्रेड के अनुसार 21वें दिन के लियो के आंकड़े जारी कर दिए हैं। बुधवार को लियो की रफ्तार धीमी पड़ गई है।
‘लियो’ का 21वें दिन का कलेक्शन
Sacnilk ने मंगलवार के अर्ली ट्रेड के जो आंकड़े बताए हैं उनके अनुसार लियो ने 21वें दिन यानी तीसरे बुधवार को ज्यादा अच्छी नहीं कर पाई है। बुधवार को फिल्म ने 1.01 करोड़ का कलेक्शन किया है। शाम होते-होते ये आंकड़े कम-ज्यादा हो सकते हैं, अगर ऐसा नहीं हुआ तो लियो का कुल कलेक्शन 333.06 करोड़ का हो जाएगा।
यह भी पढ़ें

जानिए क्या है Deepfake AI टेक्नोलॉजी? रश्मिका मंदाना हुईं शिकार, बचने का सिर्फ एक ही उपाय

Hindi News / Entertainment / Bollywood / ‘लियो’ ने बॉक्स ऑफिस पर बुधवार को काटा बवाल, 21वें दिन कलेक्शन पर उड़ाई गर्दा

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.