वहीं देशभर में 250 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है। और तो और इस फिल्म ने सनी देओल की ‘गदर 2’ और ‘जेलर’ को भी पछाड़ दिया है। लेकिन एक सच यह भी है कि ‘लियो’ की कमाई लगातार गिरती जा रही है। सातवें दिन यानी 25 अक्टूबर को ‘लियो’ के कलेक्शन में जबरदस्त गिरावट आई।
सिनेमाघरों में आठ दिनों तक चलने के बाद लियो की कुल कमाई लगभग 275.27 करोड़ रुपये है। दोपहर के शो तक, गुरुवार को फिल्म की कुल तमिल ऑक्यूपेंसी 22.01% नोट की गई। निर्माताओं के अनुसार, फिल्म ने रिलीज के छह दिनों के भीतर दुनिया भर में 500 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई कर ली है। यह अभी भी रजनीकांत की जेलर से 100 करोड़ रुपये दूर है, जिसने वैश्विक स्तर पर 604 करोड़ रुपये कमाए थे।