बॉलीवुड

Leo Box Office: ‘लियो’ ने शुक्रवार को की लाखों में कमाई, जानें 23वें दिन के ताजा कलेक्शन की डिटेल्स

Leo Box Office Collection Day 23: विजय थलापति की फिल्म ‘लियो’ की 23वें की कमाई में गिरावट दर्ज की गई है। जानिए बीते शुक्रवार को ‘लियो’ ने बॉक्स ऑफिस पर कितना कारोबार किया है।

Nov 11, 2023 / 11:56 am

Adarsh Shivam

‘लियो’ का डाउनफॉल शुरू

Leo Box Office Collection Day 23: 19 अक्टूबर को विजय थलापति की फिल्म ‘लियो’ सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। ‘लियो’ का डायरेक्शन साउथ के डायरेक्टर लोकेश कनगराज (Lokesh Kanagaraj) ने किया है। फिल्म अपनी शुरुआती दिन से बॉक्स ऑफिस पर अच्छा कलेक्शन कर रही है। फिल्म ने दो दिनों में ही 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया था वहीं महज 6 दिनों में ‘लियो’ ने वर्ल्डवाइड 500 करोड़ के क्लब का हिस्सा बन गई थी।
‘लियो’ की कमाई अचानक ठप पड़ा
सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक चौथे शुक्रवार यानी 23वें दिन ‘लियो’ सिर्फ 50 लाख का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन किया है, जोकि गुरुवार के 1.5 करोड़ की कमाई के नंबर्स से काफी कम है। अब यह क्लियर हो गया है कि ‘लियो’ की कमाई होगी। ‘लियो’ पहले करोड़ों में कमा रही थी, लेकिन अब अचानक ही फिल्म का कारोबार ठप पड़ गया है और इसकी कमाई करोड़ों की वजाए लाखों में सिमटकर रह गई है। वहीं इसी नवंबर में दीवाली के बाद लियो ओटीटी (OTT) नेटफ्लिक्स (Netflix) पर 21 नवंबर को रिलीज हो जाएगी।

Hindi News / Entertainment / Bollywood / Leo Box Office: ‘लियो’ ने शुक्रवार को की लाखों में कमाई, जानें 23वें दिन के ताजा कलेक्शन की डिटेल्स

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.