लता मंगेशकर को उनकी फिल्म इतनी पंसद आई कि उन्होंने आयुष्मान के लिए एक ट्वीट किया। उस ट्वीट में उन्होंने लिखा- “आयुष्मान खुराना जी नमस्कार! मैंने आपकी फिल्म ‘अंधाधुंध’ ( Andhadhun ) आज देखी। आप ने बहुत अच्छा काम किया है और जो भी गाने आप ने गाएं है वो भी मुझे बहुत अच्छे लगे। मैं आपको बधाई देती हूं और आपको भविष्य में बहुत यश मिले ऐसी मंगल कामना करती हूं।” इस ट्वीट को पढ़ आयुष्मान खुराना ने रिप्लाई करते हुए कहा- “लता दी आपका ये कहना मेरे लिए बहुत मायने रखता है। आपके इस प्रोत्साहन के लिए ही शायद मैंने इतनी मेहनत की थी। आर्शीवाद के लिए शुक्रिया।”
बता दें कि आयुष्मान की फिल्म ‘अंधाधुध’ ( Andhadhun ) ने कई रिकॉर्ड बनाए थे। इस फिल्म ने भारतीय बॉक्स ऑफिस के चीन के बॉक्स ऑफिस पर भी तबाड तोड़ कमाई की थी। साथ ही इस फिल्म को नेशनल अवॉर्ड से भी सम्मानित किया गया था। इस फिल्म में आयुष्मान खुराना संग बॉलीवुड की बेहतरीन एक्ट्रेस तब्बू ( Tabbu )और राधिका आप्टे ( Radhika Apte ) भी मुख्य भूमिका में नज़र आई थी।