बॉलीवुड

कंगना रनौत के लिए आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल करने पर बोलें संजय राउत, ‘माफी मांग सकता हूं लेकिन मेरी एक शर्त है’

सोशल मीडिया पर एक्ट्रेस कंगना रनौत और शिवसेना नेता संजय राउत के बीच कोल्ड वार चल रही है। हाल ही में कंगना से माफी मांगने को लेकर संजय राउत ने उनके सामने एक शर्त रखी है। जिसमें उन्होंने कहा कि ‘यदि अभिनेत्री महाराष्ट्र से माफी मांगती हैं तो ही वह अभिनेत्री से माफी मांगने पर विचार करेंगे।’

Sep 06, 2020 / 03:30 pm

Shweta Dhobhal

Kangana Ranaut, Kangana Ranaut latest news, Kangana Ranaut Tweet, Shiv Sena leader Sanjay Raut, Kangana Sanjay Tweet War, Sushant Singh Rajput case, #KanganaRanaut #SanjayRaut

नई दिल्ली। बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत इन दिनों अपने ट्वीट के चलते सुर्खियों में बनी हुई है। सोशल मीडिया पर इंडस्ट्री के कई जाने-माने सेलेब्स भी कंगना के खिलाफ बोलने और लिखने लगे हैं। इस बीच शिवसेना नेता संजय राउत और कंगना के बीच भी कोल्ड वार जारी है। जिसके बाद हाल ही में शिवसेना नेता संजय राउत ने कंगना के लिए कई अपशब्दों का इस्तेमाल किया था। जिसके बाद कई लोग अब कंगना के सपोर्ट में आगे आकर संजय राउत से माफी मांगने के लिए कह रहे हैं। जिसके बाद संजय राउत ने कहा कि “अगर वह लड़की यानी कि कंगना रनौत महाराष्ट्र से माफी मांगती है तो वह भी उनसे माफी मांगने के बारें में विचार करेंगे ।”

https://twitter.com/ANI/status/1302469860849405953?ref_src=twsrc%5Etfw

शिवसेना नेता संजय राउत ने एक इंटव्यू में यह भी कहा था कि “यदि कंगना में हिम्मत है तो वह अहमदाबाद के बारें में भी यह बोल कर दिखाए।” दरअसल, शनिवार को एक्ट्रेस कंगना रनौत ने एक ट्वीट किया था। जिसमें उन्होंने कहा था कि ‘2008 में इंडस्ट्री के मूवी माफिया ने उन्हें साइको घोषित कर दिया था। वहीं 2016 में लोगों ने उन्हें चुड़ैल कह डाला और अब साल 2020 में महाराष्ट्र के मंत्री ने कंगना के लिए आपत्तिजनक शब्द का प्रयोग किया था।’ कंगना ने अपने ट्वीट में यह भी लिखा था कि ‘यह सभी लोग उनके साथ ऐसा इसलिए कर रहे हैं कि क्योंकि उन्होंने सुशांत की मौत के बाद यह कहा था कि वह मुंबई में सेफ महसूस नहीं करती हैं।’

आपको बता दें यह सारा विवाद तब शुरू हुआ। जब कंगना ने मुंबई की तुलना पीओके से करते हुए एक ट्वीट किया था। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखते हुए मुंबई की तुलना पाकिस्तान के कब्जे वाले अधिकृति कश्मीर से कर डाली थी। उन्होंने अपने ट्वीट में मुंबई पुलिस की सुरक्षा पर भी कई सवाल उठाए थे। जिसके बाद कांग्रेस और शिवसेना ने अभिनेत्री को गिरफ्तार करने के लिए मांग करते हुए उनके खिलाफ सख्त कार्रवाही करने की बात कही थी। वहीं दूसरी ओर भाजपा ने इस बयान से खुद को साइड कर लिया था।

Hindi News / Entertainment / Bollywood / कंगना रनौत के लिए आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल करने पर बोलें संजय राउत, ‘माफी मांग सकता हूं लेकिन मेरी एक शर्त है’

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.