मनोरंजन इंडस्ट्री भी आमने-सामने
पुलवामा हमले के बाद बॉलीवुड इंडस्ट्री ने भारत में पाकिस्तानी कलाकारों के काम करने पर प्रतिबंध लगा और स्टार्स और निर्माताओं ने अपनी फिल्में पाकिस्तान में रिलीज नहीं करने का बड़ा कदम उठाया है। यानी की हालात कोई भी मनोरंजन इंडस्ट्री हमारे नौजवानों के साथ कदम से कदम मिलाकर चल रही है। पुलवामा आतंकी हमले के बाद भी सेलेब्स शहीदों के परिवारों के लिए हर संभव मदद के लिए खुलकर सामने आए थे। हर कोई हर तरह का सपोर्ट करने के लिए तैयार है।
Lata Mangeshkar भारतीय सेना को देंगी 1 करोड़
अमिताभ बच्चन और खय्याम के शहीदों की आर्थिक मदद करने के बाद अब स्वर कोकिला Lata mangeshkar ने भी भारतीय सेना की मदद करने की घोषणा की है। 24 अप्रेल पिता दीनानाथ मंगेशकर की पुण्यतिथि के मौके पर indian army के जवानों के लिए 1 करोड़ रुपए दान करेंगी। बॉलीवुड से तमाम लोग हमेशा ही शहीद जवानों की मदद के लिए आगे आते हैं। रिपोर्ट के मुताबिक, ‘लता ने पिछले दिनों खुद के जन्मदिन पर लोगों से अपील की थी मुझे तोहफे देने के बजाय इसे जवानों को दे दें। लोगों ने मेरी अपील को सकारात्मक रूप से लिया था। आज भी मैं यही अपील कर रही हूं।’ इस दौरान भी इंडस्ट्री के लोग मदद के लिए आगे आए हैं। हमने भी अपनी तरफ से एक छोटी सी कोशिश की है।
हमले के बाद लता ने किया था इमोशनल पोस्ट
बता दें कि हमले के बाद लता मंगेशकर भी काफी दुखी नजर आई थीं। उन्होंने ट्विटर पर लिखा था-‘जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में हुए आतंकी हमले की मैं कड़ी निंदा करती हूं। इस हमले में हमारे जो वीर जवान शहीद हुए हैं उनको मैं श्रद्धांजलि अर्पित करती हूंं। इन सभी वीरों के परिवारों के दुःख में मैं शामिल हूं।’