
लता मंगेशकर
Lata Mangeshkar: जब भी किसी अरबपति के बेटा-बेटी की शादी होती है तो वहां बॉलीवुड और हॉलीवुड सेलेब्स का जमावड़ा लग जाता है। देश-दुनिया से कलाकार बुलाए जाते हैं, वो मोटी रकम लेकर वहां परफॉर्म भी करते हैं, लेकिन स्वर कोकिला लता ने कभी ऐसा नहीं किया।
उन्हें एक अरबपति की वेडिंग में परफॉार्म करने ऑफर भी मिला मगर लता दीदी ने बड़ी ही विनम्रता से उसे ठुकरा दिया।
भारत रत्न से सम्मानित लता मंहगेशकर (Lata Mangeshkar) की बहन आशा भोसले (Asha Bhosle) ने डांस रियलिटी शो DID लिटिल मास्टर्स में किस्सा सुनाया था। आशा भोसले ने बताया कि एक अरबपति सिर्फ 2 घंटे के लिए आने के लिए लता मंगेश्कर को 8 करोड़ रुपये देने को तैयार था। मगर लता जी ने ये ऑफर विन्रमता से ठुकरा दिया।
यह भी पढ़ें : अनंत अंबानी की प्री-वेडिंग हुई कंप्लीट, रजनीकांत और बच्चन परिवार ने भी लगाई हाजरी
उन्होंने ये भी कहा था कि अगर 40 करोड़ रुपये भी दोगे तब भी किसी शादी में परफॉर्म करने नहीं जाएंगी। ऐसे ही एक और अरबपति ने विदेश में अपनी वेडिंग में गाने का उन्हें ऑफर दिया था। तब लता मंगेश्कर ने रिपोर्ट्स के हवाले से उन्हें संदेश पहुंचाया था।
लता जी ने कहा था- ‘अगर आप हमें 10 करोड़ डॉलर भी दोगे तो भी नहीं करेंगे परफॉर्म।’उसुलों की इतनी पक्की थीं हम सबकी चहेती स्वर कोकिला लता मगेंश्कर।
आपको बता दें कि ईशा अंबानी की वेडिंग के लिए भी उन्हें आमंत्रित किया गया था। लता जी तो नहीं गईं, लेकिन न्यूली वेड कपल के लिए उन्होंने गायत्री मंत्र अपनी आवाज में रिकॉर्ड कर, आशीर्वाद के रूप में भेजा था।
Published on:
03 Mar 2024 04:27 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
