बता दें, लता मंगेशकर ने काफी लंबे समय तक गायकी की दुनिया में राज किया और उन्होंने करोड़ों की संपत्ति कमाई। यूं तो लता मंगेशकर ने कभी शादी नहीं रचाई लेकिन उनकी जिंदगी महारानी की तरह गुजरी। बचपन में उन्होंने संघर्ष का सामना किया तो जवानी उनकी बहुत ही खूबसूरत तरीके से निकली। आइए जानते हैं लता मंगेशकर अपने पीछे कितने करोड़ की संपत्ति छोड़ कर गई है?
बता दें, लता मंगेशकर ने साल 1942 में अपने करियर की शुरुआत की थी। लेकिन उन्हें सबसे ज्यादा पहचान फिल्म महल के गाने आयेगा आने वाला से मिली थी। इस गाने के जरिए लता मंगेशकर रातों-रात सुपरस्टार बन गई थी जिसके बाद उन्होंने दुनिया भर की 36 भाषाओं में 50 हजार से भी ज्यादा गाने गाए। इसी कारण लता मंगेशकर को साल 2001 में भारत रत्न से भी नवाजा गया था।
लता मंगेशकर ने पहली बार मराठी फिल्म किति हसाल के लिए गाना गाया था। हालांकि उनका पहला गाना कभी रिलीज नहीं हुआ। कहा जाता है कि लता मंगेशकर की पहली कमाई केवल 25 रुपए थी लेकिन अंत तक वह करोड़ों की संपत्ति की मालकिन बन गई थी। लता मंगेशकर की मासिक इनकम 40 लाख रुपए और साताना इनकम करीब 6 करोड़ रुपए बताई जाती है। पिता के गुजरने के बाद लता मंगेशकर ने अपनी मेहनत के जरिए सब कुछ हासिल किया था।
यह भी पढ़ें
स्वर कोकिला लता मंगेशकर सफेद साड़ी क्यों पहनती थीं?
बता दें, लता मंगेशकर ने अपने करियर में ऐसे-ऐसे रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज किए हैं जिन्हें कोई तोड़ नहीं सकता। उन्हें अपने करियर में कई पुरस्कार हासिल हुए हैं। इतना ही नहीं बल्कि लता मंगेशकर का नाम गिनीज बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में भी शामिल किया गया है। बात करें लता मंगेशकर की संपत्ति के बारे में तो वह करीब 368 करोड़ रुपए की संपत्ति की मालकिन है। लता मंगेशकर ने सबसे ज्यादा कमाई अपने बेहतरीन गानों के जरिए की है। बता दें, लता मंगेशकर के पास दक्षिण मुंबई के पेडर रोड पर अपना एक आलीशान घर है जिसका नाम प्रभुकुंज भवन है। लता मंगेशकर लंबे समय से इसी घर में रहती थी जिसकी कीमत करोड़ों में बताई जाती है। कहा जाता है कि लता मंगेशकर कारों की बहुत बड़ी शौकीन थी जिसके चलते उनके पास कई लग्जरी कारें थी। दिलचस्प बात यह है कि लता मंगेशकर के कार के शौक़ को देखते हुए फिल्म निर्माता यश चोपड़ा ने वीर जारा के गाने के रिलीज होने के बाद एक मर्सिडीज कार तोहफे में दी थी। एक इंटरव्यू के दौरान लता मंगेशकर ने बताया था कि उन्होंने सबसे पहले कार खरीदी थी जो इंदौर से खरीदी थी इस कार को उन्होंने अपनी मां के नाम से खरीदा था, जिसके बाद उनके गैराज में कई लग्जरी कारें शामिल हुई जिनमें शेवरले, ब्यूक ओर एक क्रिसलर जैसी कारें थी।