खबरों के मुताबिक अब उनका पैरामीटर अच्छा हो गया है। वो काफी रिकवर भी कर रही हैं। खास बात ये हैं कि गायिका होने की वजह से उनके फेफड़ो की क्षमता और के मुकाबले ज्यादा है। ऐसा कहा जा रहा है कि वो जल्द ही घर लौट सकती है।
आपको बता दें कि सोमवार के दिन लता मंगेशकर के बहन उषा मंगेशकर (Usha Mangeshkar) ने एक बयान जारी किया था जिसमें उन्होंने कहा था कि, “लता दीदी को वायरल चेस्ट इन्फेक्शन का सामना करा पड़ा। फिलहाल, वो ठीक होने की राह पर हैं। हम उनका इलाज घर पर कर सकते थे, लेकिन हमने उन्हें अस्पताल पहुंचाने का फैसला लिया।” वहीं उनकी दूसरी बहन आशा भोंसले(Asha Bhosle) को अस्पताल में लता मंगेशकर के साथ जाते हुए देखा गया था।