लता मंगेशकर को लेकर ट्विटर पर उनके खिलाफ बोलने वाले कई लोग दिखाई दिए लेकिन उनके फैंस के सामने सभी की बोलती बंद हो गई। फैंस ने लता जी की गायकी को लेकर सैंकड़ों ट्वीट्स कर डाले। इसके अलावा कई सेलेब्स भी उनके समर्थन में ट्रोलर्स को लताड़ लगाते नजर आए।
कोईना मित्रा ने जिन लोगों की खुद की कोई पहचान नहीं है और वो उस लेवल तक कभी नहीं पहुंच सकते वो इस तरह के कमेंट कर रहे हैं। इनके पोस्ट पर कुछ बोलने से बेहतर है कि इन्हें ब्लॉक कर दो।
संजय कपूर की बेटी शनाया कपूर का डांस वीडियो हुआ वायरल, सेलेब्स कर रहे हैं तारीफ
ट्विटर पर लंबे समय तक लता मंगेशकर ट्रेंड करती रहीं। लता दीदी के फैंस एक अलग ही बहस पर उतर आए और उन्होंने सुर कोकिला के कई बेहतरीन गानों की लिस्ट पेश कर दी। फैंस ने लता जी को संगीत की पहचान बताया और उनकी गायकी की जमकर तारीफ की। साथ ही ट्रोलर्स को नफरत फैलाने वाला बताया।