आप जानते ही होगे कि लता मंगेशकर बेहद सीधी साधी ज़िंदगी जीती थी। ढलती उम्र में भी सेहतमंद रहा करती थी लता मंगेशकर, साधारण खानपान से खुद को रखती थीं फिट। ख़बरों की मानें तो लता मंगेशकर की नेटवर्थ 370 करोड़ रुपये के आस पास थे । इसके बाद भी जीती थी साधारण जिदंगी।
लता मंगेशकर मुंबई के पॉश इलाक़े की पेडल रोड पर बनी एक आलीशान घर में रहती थी। आपको बता दें कि लता मंगेशकर के घर का नाम ‘प्रभुकुंज भवन’ हैं। लता मंगेशकर की घर की क़ीमत करोड़ों में हैं। लता दीदी अक्सर ही ख़ूबसूरत साड़ियों के साथ जूलरी पहनना पसंद किया करती थी।
लता मंगेशकर को गाड़ियों का भी काफ़ी ज़्यादा शौक़ था वह अक्सर चमचमाती व्हाइट गाड़ी में आते जाते दिखती थी। उन्हें शुरुआत से ही गाड़ियों का बेहद लगाव रहा हैं। 92 साल की उम्र में भी उनकी ख़ूबसूरती फीकी नहीं पड़ी थी वो बेहद ही ख़ूबसूरत थी। लेकिन उम्र के खेल से कौन बच पाता हैं। एक न एक दिन सभी को जाना ही हैं।
लता मंगेशकर ने अपनी मेहनत से करोड़ों के घर करोड़ों की गाड़ियां सभी कुछ ले रखा था। वह कपड़ों लखवी को लेकर बेहद शौक़ीन थी वो महँगी महँगी जूलरी पहना करती थी। अब यह बात जानकर हैरान हो जाएंगे कि लता मंगेशकर ने 30, हज़ार से भी ज़्यादा हिट गाने दिए हैं।
उनकी मधुर आवाज़ उनकी ताक़त थी। उनकी मधुर आवाज़ के लाखों लोग आज भी दीवाने हैं और आगे भी रहेंगे। उन्होंने हिंदी फ़िल्म जगत को एक से बढ़कर एक गाने दिया हैं।
यह भी पढ़ें