बता दें कि इससे पहले नवंबर 2019 में सांस लेने में तकलीफ की शिकायत के बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। उस समय लता मंगेशकर की छोटी बहन उषा ने बताया था कि लता को वायरल संक्रमण है।
लता मंगेशकर (Lata Mangeshkar) के परिवार का कहना है- ”दीदी में कोरोना के कम लक्षण हैं, लेकिन उम्र के हिसाब से उनपर ध्यान रखने की जरूरत थी, इसलिए डॉक्टर की सलाह पर उन्हें अस्पताल मे भर्ती कराया गया। लेजेंडरी सिंगर ICU में भर्ती हैं. फैंस के लिए राहत की बात ये है कि लता मंगेशकर (Lata Mangeshkar) में कोरोना के कम लक्षण पाए गए हैं। हॉस्पिटल ऑथोरिटी का कहना है कि लता मंगेशकर की तबीयत में सुधार हो रहा है।
यह भी पढ़ेंः अतरंगी अंदाज में दिखी सारा अली खान, कभी बकरी चरातीं तो कभी ट्रैक्टर पर आई नजर इंदौर में जन्मी स्वर कोकिला मंगेशकर (Lata Mangeshkar) ने 1,000 से अधिक हिंदी फिल्मों के साथ-साथ विभिन्न क्षेत्रीय और विदेशी भाषाओं में हजारों गानों को अपनी आवाज दी है। मंगेशकर का अंतिम गीत “सौगंध मुझे इस मिट्टी की….” था, जिसे 30 मार्च, 2021 को भारतीय सेना को श्रद्धांजलि के रूप में रिलीज़ किया गया था।
यह भी पढ़ेंः स्पेशल सॉन्ग के लिए थक कर चूर हो गई थी सामंथा, ‘ऊ अंटावा’ का BTS वीडियो वायरल उन्हें 2001 में सर्वोच्च नागरिक सम्मान भारत रत्न से सम्मानित किया गया था। लता मंगेशकर (Lata Mangeshkar) पद्म भूषण, पद्म विभूषण, दादा साहब फाल्के पुरस्कार और कई राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों सहित कई पुरस्कारों से सम्मानित हो चुकी हैं।