अक्षय कुमार, प्रियंका चोपड़ा और लारा दत्ता भूपति स्टारर फिल्म ‘अंदाज’ को 17 साल हो गए हैंं। इस फिल्म से बॉलीवुड में डेब्यू करने वाली एक्ट्रेस लारा ने साथी कलाकारों और निर्माता—निर्देशक को धन्यवाद कहा है।
•May 23, 2020 / 09:28 pm•
पवन राणा
अक्षय कुमार, प्रियंका चोपड़ा और लारा दत्ता भूपति स्टारर फिल्म 'अंदाज' को 17 साल हो गए हैंं। इस फिल्म से बॉलीवुड में डेब्यू करने वाली एक्ट्रेस लारा ने साथी कलाकारों और निर्माता-निर्देशक को धन्यवाद कहा है।
लारा ने अपनी इंस्टाग्राम पोस्ट में लिखा,'मेरे डेब्यू को 17 साल हो गए हैं। सुनील दर्शन और राज कंवर ने एक नए व्यक्ति को चांस दिया और उसका जीवन बदल दिया।'
लारा ने कहा,'इस मूवी में हैंडसम एक्टर अक्षय कुमार और कूल को-स्टार प्रियंका चोपड़ा के साथ काम करने का मौका मिला। इस मूवी ने खूब प्यार बटोरा। हमेशा शुक्रगुजार रहूंगी।
Hindi News / Photo Gallery / Entertainment / Bollywood / लारा दत्ता की पहली फिल्म ‘अंदाज’ को हुए 17 साल, एक्ट्रेस ने जताया आभार