Who is Ujjwala Raut ललित मोदी ने कुछ समय पहले सुष्मिता सेन के साथ रोमांटिक फोटोज शेयर कर सभी को हैरान कर दिया था। हालांकि, बाद में दोनों के अलग होने की खबरें सामने आईं। सुष्मिता सेन के बाद अब इस सुपरमॉडल को डेट कर रहे हैं ललित मोदी? इंटरनेट पर इन तस्वीरों ने मचाई हलचल…
•Sep 05, 2023 / 07:18 pm•
Krishna Pandey
करोड़ो रुपये का घापला कर भारत से फरार हुए IPL के फाउंडर ललित मोदी (Lalit Modi) कुछ समय से अपनी लव लाइफ की वजह से लगातार सुर्खियों में हैं।
आईपीएल के फाउंडर और दिग्गज बिजनेसमैन ललित मोदी पिछले दिनों उनकी सुष्मिता सेन के साथ वायरल हुई तस्वीरों के चलते काफी चर्चा में रहे थे।
ललित मोदी इस बार उज्ज्वल रावत को डेट कर रहे हैं।
उज्जवला रावत 90 के दशक की एक मशहूर एक्ट्रेस है।और वह मॉडलिंग की दुनिया में भी खूब नाम बनाई है।
जाने-माने वकील और भारत के सॉलिसिटर जनरल हरीश साल्व ने हाल ही में लंदन में तीसरी बार शादी की है।
साल्वे और उनकी पत्नी ने ब्रिटिश कैपिटल में एक आलीशान रिसेप्शन आयोजित किया जिसमें कई दिग्गज भारतीय बिजनेसमैन भी मौजूद थे।
इन मेहमानों के बीच ललित मोदी भी दिखाई पड़े जो कि अभी लंदन में ही मौजूद हैं।
तस्वीरों में ललित मोदी को 90 के दशक की सुपरमॉडल उज्जवला राउत के साथ देखा जा सकता है। खबर है कि ललित मोदी को उज्जवला राउत में अपना प्यार मिल गया है।
उज्जवला रिसेप्शन की इन तस्वीरों में लैवेंडर कलर का गाउन पहने नजर आ रही हैं और दोनों मुस्कुराते दिख रहे हैं।
अभी तक उज्जवला और ललित मोदी की तरफ से इस बारे में कोई कंफर्मेशन नहीं आया है। पिछले साल ललित मोदी की पर्सनल लाइफ चर्चा का विषय रही थी।
Lalit Modi Viral Photos: फोटो में ललित मोदी ब्लैक सूट पहने नजर आ रहे हैं और सीढ़ियों पर उज्जवला के साथ पोज दे रहे हैं। उज्जवला रिसेप्शन की इन तस्वीरों में लैवेंडर कलर का गाउन पहने नजर आ रही हैं।
Hindi News / Photo Gallery / Entertainment / Bollywood / Photos: 59 साल के Lalit Modi को फिर लगा इश्क का रोग! सुष्मिता सेन को छोड़ 45 की सुपरमॉडल से लगाया दिल