रैम्प वॉक के दौरान दिव्या (divya khosla kumar) ने सिल्वर कलर की खूबसूरत से ड्रेस पहनी हुई थी। उन्होंने गले में हैवी नेकलेस कैरी किया। खुले बालों के साथ रेड लिप्स्टिक उन पर काफी जच रहा था। दिव्या रैम्पवॉक करने के लिए जैसे ही मंच पर पहुंचीं उनकी ड्रेस पैर में आकर फस गई। और जैसे ही उसे संभाला ड्रेस की साइड बटन खुल गयी।
अचानक हुए इस मोमेंट से दिव्या घबराई नही बल्कि काफी खूबसूरती के साथ इस बुरे पल को संभाल लिया। दिव्या ने तुरंत अपने कमर पर हाथ रखकर ड्रेस को जोर से पकड़ लिया और सामान्य तरीके से रैम्प वॉक करने लगीं। दिव्या ने जिस तरह प्रजेंस ऑफ माइंड का उदाहरण दिया उसके बाद उनकी खूब तारीफ हो रही है।
दिव्या के इस खूबसूरत अंदाज को देख अब फैंस भी उनकी तारीफ कर रहे है।