‘लापता लेडीज’ में ‘मंजू माई’ बिखेरेंगी ‘कान्स फिल्म फेस्टिवल’ के जलवा
एक्ट्रेस छाया कदम ने फिल्म ‘लापता लेडीज’ से सुर्खियां बटोरी हैं। इस फिल्म के बाद एक्ट्रेस छाया अब पायल कपाड़िया की फिल्म ‘ऑल वी इमेजिन ऐज लाइट’ के प्रीमियर के लिए 77वें कान फिल्म फेस्टिवल में भाग लेने जा रही हैं। इस बारे मीडिया से बात करते हुए उन्होंने बताया, “’मैंने कभी नहीं सोचा था कि दर्शक मेरे काम को इतना पसंद करेंगे।” छाया कदम इस बारे में बताते हुए आगे कहती हैं ,”मैं कान फिल्म फेस्टिवल के लिए काफी उत्साहित हूं। यह पल मेरी जिंदगी के सबसे खूबूसरत पलों में से एक है। मैं कुछ और नहीं सोचना चाहती हूं। मैं बस इस पल को जीना चाहती हूं।”
छाया कदम ने फिल्म ‘लापता लेडीज’ में ‘मंजू माई’ का रोल करके काफी नाम कमाया है। दर्शकों को एक्ट्रेस का ये स्ट्रांग रोल काफी पसंद आया है। फिल्म ‘लापता लेडीज’ में ‘मंजू माई’ के डायलॉग सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहे हैं।