scriptChhaya Kadam: ‘लापता लेडीज’ में ‘मंजू माई’ का दिखेगा ‘कान्स फेस्टिवल 2024’ जलवा, बोलीं- मेरी जिंदगी… | Laapataa ladies fame Chhaya Kadam in Cannes film festival 2024 | Patrika News
बॉलीवुड

Chhaya Kadam: ‘लापता लेडीज’ में ‘मंजू माई’ का दिखेगा ‘कान्स फेस्टिवल 2024’ जलवा, बोलीं- मेरी जिंदगी…

फिल्म ‘लापता लेडीज’ में ‘मंजू माई’ का रोल निभाने वाली एक्ट्रेस छाया कदम ‘कान्स फिल्म फेस्टिवल 2024’ लेने जा रही हैं।

मुंबईMay 16, 2024 / 03:58 pm

Kirti Soni

Laapataa ladies fame Chhaya Kadam

एक्ट्रेस छाया कदम

किरण राव के डायरेक्शन में बनी फिल्म ‘लापता लेडीज’ में एक्ट्रेस छाया कदम ने ‘मंजू माई’ का रोल निभाया है। ‘मंजू माई’ का रोल निभाने एक्ट्रेस छाया ‘कान फिल्म फेस्टिवल 2024’ में भाग लेने जा रही हैं। इस दौरान एक्ट्रेस ने अपना अनुभव शेयर किया है। आइए बताते हैं एक्ट्रेस ने इस बारे में क्या कहा है। 

‘लापता लेडीज’ में ‘मंजू माई’ बिखेरेंगी ‘कान्स फिल्म फेस्टिवल’ के जलवा  

एक्ट्रेस छाया कदम ने फिल्म ‘लापता लेडीज’ से सुर्खियां बटोरी हैं। इस फिल्म के बाद एक्ट्रेस छाया अब पायल कपाड़िया की फिल्म ‘ऑल वी इमेजिन ऐज लाइट’ के प्रीमियर के लिए 77वें कान फिल्म फेस्टिवल में भाग लेने जा रही हैं। इस बारे मीडिया से बात करते हुए उन्होंने बताया, “’मैंने कभी नहीं सोचा था कि दर्शक मेरे काम को इतना पसंद करेंगे।”
छाया कदम इस बारे में बताते हुए आगे कहती हैं ,”मैं कान फिल्म फेस्टिवल के लिए काफी उत्साहित हूं। यह पल मेरी जिंदगी के सबसे खूबूसरत पलों में से एक है। मैं कुछ और नहीं सोचना चाहती हूं। मैं बस इस पल को जीना चाहती हूं।”
छाया कदम ने फिल्म ‘लापता लेडीज’ में ‘मंजू माई’ का रोल करके काफी नाम कमाया है। दर्शकों को एक्ट्रेस का ये स्ट्रांग रोल काफी पसंद आया है। फिल्म ‘लापता लेडीज’ में ‘मंजू माई’ के डायलॉग सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहे हैं।

Hindi News / Entertainment / Bollywood / Chhaya Kadam: ‘लापता लेडीज’ में ‘मंजू माई’ का दिखेगा ‘कान्स फेस्टिवल 2024’ जलवा, बोलीं- मेरी जिंदगी…

ट्रेंडिंग वीडियो