बॉलीवुड

‘बायकॉट बॉलीवुड’ पर फिर फूटे करीना कपूर के बोल, कहा- ‘अपनी खुशी चाहते हो तो फिल्में…’

इन दिनों फिल्मों का विरोध आम बात हो गई हैं। फिल्म का ट्रेलर या टीजर आता नहीं है कि विरोध होना शुरू हो जाता है। इस पर कई अभिनेता अपने विचार साझा कर चुके हैं और अब एक बार फिर करीना कपूर ने इसपर बात की है।

Jan 23, 2023 / 01:51 pm

Shweta Bajpai

kareena kapoor

लंबे समय से हिट फिल्मों का बॉक्स ऑफिस पर अकाल पड़ा हुआ है। कुछ फिल्मों की कहानी कमजोर होती है तो कुछ बायकॉट ट्रेंड की भेंट चढ़ जाती हैं। हालिया समय में रिलीज हुईं कुछ बेहतरीन फिल्में इस ट्रेंड की भेंट चढ़ गईं। इन्हीं में से एक है करीना कपूर खान की फिल्म लाल सिंह चड्ढा।
लाल सिंह चड्ढा का जमकर विरोध हुआ और इसका असर फिल्म की कमाई पर साफ देखने को मिला। अब बायकॉट ट्रेंड को लेकर फिल्म की एक्ट्रेस करीना कपूर खान ने खुलकर बात की है।

हाल ही में एक्ट्रेस करीना कपूर और सिंगर कनिका कपूर को रविवार को कोलकाता में इंडियन चैंबर ऑफ कॉमर्स-यंग लीडर्स फोरम के इवेंट में पहुंची थीं।

यह भी पढ़ें

अथिया शेट्टी और के एल राहुल की शादी आज

https://twitter.com/hashtag/KareenaKapoorKhan?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw
करीना ने इस इवेंट में बायकॉट बॉलीवुड ट्रेंड के बारे में बात करते हुए कहा, ‘मैं इससे बिल्कुल भी सहमत नहीं हूं। अगर ऐसा होता है, तो हम लोगों को एंटरटेन कैसे करेंगे, आपकी लाइफ में खुशियां कैसे आएंगी, जिसकी मुझे लगता है कि हर किसी को जरूरत है। अगर फिल्में नहीं होंगी तो एंटरटेनमेंट कैसा होगा।’
https://twitter.com/hashtag/KareenaKapoorKhan?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw
बायकॉट ट्रेंड आमिर खान की फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ से शुरू हुआ था। लोगों ने फिल्म को बायकॉट करने के पीछे कई कारण बताए थे। ट्रोलर्स ने अपने पहले कारण में कहा था कि आमिर ने कुछ साल पहले देश में बढ़ रहे इन्टॉलरेंस पर रिएक्ट किया था।

उन्होंने कहा था कि देश का माहौल खराब है और इस वजह से उनकी पूर्व पत्नी किरण देश तक छोड़ना चाहती थीं। दूसरा कि उन्होंने फिल्म ‘पीके’ में भगवान का अपमान किया था और तीसरा कि उन्होंने कुछ साल पहले अपने शो ‘सत्यमेव जयते’ में कहा था कि शिव की मूर्ति पर दूध चढ़ाने के बजाय किसी बच्चे को खाना खिलाना ज्यादा बेहतर होगा।
https://twitter.com/hashtag/KareenaKapoorKhan?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw
बताते चलें कि हाल के दिनों में बॉलीवुड फिल्मों के बहिष्कार करने की प्रवृत्ति में इजाफा देखने को मिला है। पिछले साल, ब्रह्मास्त्र और रक्षा बंधन जैसी कई बड़ी फिल्में ऑनलाइन बहिष्कार अभियानों से प्रभावित हुईं थी।

यह भी पढ़ें

‘पठान’ की रिलीज से पहले मन्नत के बाहर उमड़ा फैंस का हुजूम

Hindi News / Entertainment / Bollywood / ‘बायकॉट बॉलीवुड’ पर फिर फूटे करीना कपूर के बोल, कहा- ‘अपनी खुशी चाहते हो तो फिल्में…’

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.