लाल सिंह चड्ढा का जमकर विरोध हुआ और इसका असर फिल्म की कमाई पर साफ देखने को मिला। अब बायकॉट ट्रेंड को लेकर फिल्म की एक्ट्रेस करीना कपूर खान ने खुलकर बात की है।
हाल ही में एक्ट्रेस करीना कपूर और सिंगर कनिका कपूर को रविवार को कोलकाता में इंडियन चैंबर ऑफ कॉमर्स-यंग लीडर्स फोरम के इवेंट में पहुंची थीं।
हाल ही में एक्ट्रेस करीना कपूर और सिंगर कनिका कपूर को रविवार को कोलकाता में इंडियन चैंबर ऑफ कॉमर्स-यंग लीडर्स फोरम के इवेंट में पहुंची थीं।
यह भी पढ़ें
अथिया शेट्टी और के एल राहुल की शादी आज
करीना ने इस इवेंट में बायकॉट बॉलीवुड ट्रेंड के बारे में बात करते हुए कहा, ‘मैं इससे बिल्कुल भी सहमत नहीं हूं। अगर ऐसा होता है, तो हम लोगों को एंटरटेन कैसे करेंगे, आपकी लाइफ में खुशियां कैसे आएंगी, जिसकी मुझे लगता है कि हर किसी को जरूरत है। अगर फिल्में नहीं होंगी तो एंटरटेनमेंट कैसा होगा।’ बायकॉट ट्रेंड आमिर खान की फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ से शुरू हुआ था। लोगों ने फिल्म को बायकॉट करने के पीछे कई कारण बताए थे। ट्रोलर्स ने अपने पहले कारण में कहा था कि आमिर ने कुछ साल पहले देश में बढ़ रहे इन्टॉलरेंस पर रिएक्ट किया था।
उन्होंने कहा था कि देश का माहौल खराब है और इस वजह से उनकी पूर्व पत्नी किरण देश तक छोड़ना चाहती थीं। दूसरा कि उन्होंने फिल्म ‘पीके’ में भगवान का अपमान किया था और तीसरा कि उन्होंने कुछ साल पहले अपने शो ‘सत्यमेव जयते’ में कहा था कि शिव की मूर्ति पर दूध चढ़ाने के बजाय किसी बच्चे को खाना खिलाना ज्यादा बेहतर होगा।
उन्होंने कहा था कि देश का माहौल खराब है और इस वजह से उनकी पूर्व पत्नी किरण देश तक छोड़ना चाहती थीं। दूसरा कि उन्होंने फिल्म ‘पीके’ में भगवान का अपमान किया था और तीसरा कि उन्होंने कुछ साल पहले अपने शो ‘सत्यमेव जयते’ में कहा था कि शिव की मूर्ति पर दूध चढ़ाने के बजाय किसी बच्चे को खाना खिलाना ज्यादा बेहतर होगा।
बताते चलें कि हाल के दिनों में बॉलीवुड फिल्मों के बहिष्कार करने की प्रवृत्ति में इजाफा देखने को मिला है। पिछले साल, ब्रह्मास्त्र और रक्षा बंधन जैसी कई बड़ी फिल्में ऑनलाइन बहिष्कार अभियानों से प्रभावित हुईं थी।
यह भी पढ़ें