कोरोना मरीजों की मदद करेंगे एक्टर
खबरों की मानें तो बताया जा रहा है कि रंग दे बसंती फेम एक्टर कुणाल कपूर ने कोरोना संक्रमित की मदद करेंगे। उन्होंने सोशल मीडिया पर मिशन ऑक्सीजन की जानकारी दी है। कुणाल ने अपने इस पोस्ट में बॉलीवुड की कई और बड़ी हस्तियों को अपने ट्वीट में टैग किया है। कुणाल ने अपने ट्वीट में कहा कि जो भी व्यक्ति मदद करना चाहता है। वह सभी को बता दें कि मिशन ऑक्सीजन कैंपन लोगों तक ऑक्सीजन सिलेंडर्स पहुंचाने के लिए देशभर के लोगों से रुपये बंटोर रहा है।
आप भी डोनेट करें, शेयर करें और इसे री-ट्वीट करें ताकि ज्यादा से ज्याद लोग इससे जुड़ सकें।’ साथ ही कुणाल ने आगे बताया कि ‘एक छोटी सी मदद की भी खूब अहमियत रखती है। आप भी इससे जुड़े और मदद के लिए आगे आएं।’ इसपर अभिषेक बच्चन ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है।
अभिषेक बच्चन भी आए मदद के लिए आगे
कुणाल कपूर के इस ट्वीट को देख एक्टर अभिषेक बच्चन भी उनके सपोर्ट में आए और री-ट्वीट करते हुए उन्होंने अपनी प्रतिक्रिया साझा की। अभिषेक बच्चन ने रि-ट्वीट करते हुए उन्होंने लिखा कि ‘कृपया आप भी डोनेट करें और जरूरतमंदों तक मदद पहुंचाने में अपना सहयोग दें।’ कुणाल कपूर की मदद के लिए आगे आए अभिषेक बच्चन की सोशल मीडिया पर खूब तारीफ हो रही है। वहीं इन दिनों एक्टर अपनी फिल्म ‘द बिग बुल’ की सफलता को लेकर चर्चाओं में बने हुए हैं।
कोरोना महामारी को देखते हुए एक्टर सलमान खान भी मदद के लिए आगे आए हैं। बीइंग ह्यूमन फाउंडेशन की ओर से एक्टर ने मुंबई के फ्रंटलाइन वर्करों, पुलिस, मेडिकल स्टाफ और बीएमसी वर्कर्स नाश्ते का इंतजाम कर रहे हैं। बताया जा रहा है कि सलमान एक हफ्ते से रोज सभी कर्मचारियों के लिए नाश्ता भिजवा रहे हैं। इस बीच सलमान का एक वीडियो सामने आ रहा है। जिसमें वह खुद उस खाने को चखते हुए दिखाई दे रहे हैं।