एक्ट्रेस Shilpa Shetty ने मनाई बेटी संग लोहड़ी, शेयर किया सेलिब्रेशन का Video
हेमा मालिनी ट्वीटकिसान आंदोलन को लेकर हेमा मालिनी ( Hema Malini Tweet ) ने लिखा था कि जो भी किसान आंदोलन में प्रदर्शन कर रहे हैं। उनमें से अधिकतर लोगों को यह पता ही नहीं है कि वह कृषि कानूनों के किन प्रावधानों से उन्हें आपत्ति है। ऐसे में यह साफ पता चलता है कि वह किसी के कहने पर प्रदर्शन कर रहे हैं।
हेमा मालिनी के ट्वीट पर जवाब देते हुए कवि कुमार विश्वास ने तंज कसते हुए लिखा है कि उनकी अपील है कि उन्हें हम मदद करें, चाकू की पसलियों से गुज़ारिश तो देखिये..! इस ट्वीट को पढ़ने के बाद सोशल मीडिया पर उनकी जमकर तारीफ की जा रही है। वैसे आपको बता दें कुछ समय पहले किसान आंदोलन को लेकर उन्होंने एक ट्वीट लिखा था। जिसमें उन्होंने कहा था कि ‘हे इंद्रप्रस्थ अधिपति, हे इंद्रदेव !
Richa Chadha ने कोरोना टीकाकरण पर दी अपनी राय, बोलीं- ‘पहले नेता लगवाएंगे तभी लगवाऊंगी वैक्सीन !’
आपको पता तो है कि किसानों के लिए बेहद कष्टकर है आपका ये अकारण-कौतुक ! फिर भी यह सब Flushed faceFolded hands? भूमिपुत्रों के पसीने पर अपनी अहमन्यताओं से बर्बादी का पानी फेरने वाले इंद्रासनों में थोड़ी सी करुणा कब जागेगी? उनके इस ट्वीट पर भी जमकर उनकी तारीफ की।
किसान आंदोलन पर बयान देने के चलते हेमा मालिनी से पहले धर्मेंद्र ( Dharmender ) और उनके बेटे सनी देओल ( Sunny Deol ) भी लोगों के निशाने पर आ चुके हैं। काफी अलोचना होने के बाद धर्मेंद्र को अपना ट्वीट डिलीट करना पड़ा था। जिसका जिम्मेदार धर्मेंद्र ने लोंगों को ही ठहराया था। यही नहीं सनी देओल को भी उनके बयान के चलते उन्हें खूब ट्रोल किया गया था।