फिल्म ‘शान’ में शाकाल की जबरदस्त एक्टिंग आज भी लोगों के जेहन में ताजा है। उन्होंने अपनी एक्टिंग से बॉलीवुड में दशकों से एक खास मुकाम बनाया हुआ है। जन्मदिन के मौके पर आइए जानते हैं कुलभूषण खरबंदा की जिंदगी से जुड़े कुछ अनसुने पहलुओं को।
शान के शाकाल ( Shann 1980 )
फिल्म ‘शान’ में विलेन के किरदार में नजर आए कुलभूषण का लुक और संवाद अदायगी एकदम हटकर और प्रभावी थी। इसी रोल के चलते उनका बॉलीवुड में नाम हुआ और इसके बाद चैलेंजिंग रोल्स के लिए उन्हें मौका दिया जाने लगा।
मिर्जापुर के सत्यानंद त्रिपाठी ( Mirzapur Web Series )
‘मिर्जापुर’ वेब सीरीज से कुलभूषण ने डिजिटल डेब्यू किया। एक वृद्ध किंग मेकर की भूमिका को उन्होंने जीवंत बना दिया। इस वेब सीरीज में अन्य कलाकारों को टक्कर देने के लिए अगर कोई यह रोल निभा सकता था तो वह कुलभूषण ही थे।
‘माचिस’ के कमांडर
बॉलीवुड फिल्म ‘माचिस’ को व्यावसासिक सफलता भले ही ना मिली हो, लेकिन इसमें हर कलाकार ने अपना सर्वश्रेष्ठ अभिनय किया। इसकी कहानी आज भी ताजा ही लगती है। इस मूवी में कुलभूषण ने कमांडर का किरदार निभाया। इस रोल में फैंस ने उन्हेंं काफी पसंद किया।
‘गुलामी’ के गोपी दादा
जेपी दत्ता की निर्देशक के रूप में पहली फिल्म है ‘गुलामी’। इस मूवी में निभाए गोपी दादा के रोल के लिए कुलभूषण को पहली बार फिल्मफेयर मेें बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर का नॉमिनेशन मिला। देश की जाति व्यवस्था में भेदभाव पर आधारित इस मूवी में उनका किरदार आज भी जीवंत लगता है।
‘अर्थ’ के इंदर मल्होत्रा
महेश भट्ट की श्रेष्ठ फिल्मों में शुमार ‘अर्थ’ में कुलभूषण ने एक निर्देशक का किरदार अदा किया। कुलभूषण ने इंदर मल्होत्रा के इस किरकार के विभिन्न रंगों को शानदार तरीके से पेश किया। निर्देशक को महत्वाकांक्षी, घमंडी और बेवफा दिखाया गया है और इन सब भंगिमाओं को परदे पर उकेरने में कोई कसर नहीं छोड़ी।