कश्मीरा शाह का अकाउंट हैक, पर्सनल तस्वीरें हुई वायरल, कृष्णा अभिषेक ने फैंस से की ये अपील
हाल ही में कॉमेडियन कृष्णा अभिषेक ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया है। इस पोस्ट के तहत उन्होंने जानकारी दी है कि कश्मीरा शाह का इंस्टाग्राम अकाउंट कर लिया है। इसका ….
बिग बॉस 13 की कंटेस्टेंट आरती सिंह की भाभी और एक्ट्रेस कश्मीरा शाह का इंस्टाग्राम अकाउंट हैक हो गया है। इन दिनों की उनके उनके इंस्टाग्राम अकाउंट पर कई अलग अलग तस्वीरें शेयर की जा रही हैं। कॉमेडियन कृष्णा अभिषेक की पत्नी कश्मीरा इंस्टाग्राम पर काफी एक्टिव रहती हैं। आए दिन अपनी तस्वीरें और वीडियो शेयर सामने आती रहती है।
हाल ही में कॉमेडियन कृष्णा अभिषेक ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया है। इस पोस्ट के तहत उन्होंने जानकारी दी है कि कश्मीरा शाह का इंस्टाग्राम अकाउंट कर लिया है। इसका पता लगाया जा रहा है। ऐसे में फैंस से उम्मीद कर रहे हैं कि उसे फॉलो ना करें। जब तक इससे जुड़ी जानकारी न सामने आ जाए।
कृष्णा इन दिनों कपिल शर्मा के शो में नजर आ रहे हैं। वहीं कश्मीरा बीते दिनों आरती को सपोर्ट करती नजर आईं थी। टास्क में शानदार परफॉर्म करने के बाद कश्मीरा ने ट्विटर के जरिए उनकी तारीफ की थी। कश्मीरा ‘बिग बॉस 1’ में नजर आईं थी। इसके अलावा वो कई टीवी रियलिटी शो में भी नजर आ चुकी हैं। ‘नच बलिए 3’ और ‘इस जंगल से मुझे बताओं जैसे सीरियल शामिल हैं।