Urfi Javed को लेकर किसी ने किया RIP पोस्ट, एक्ट्रेस बोली – ‘ये दुनिया में क्या हो रहा है?’
केआरके ने ट्वीट कर लिखा ‘#EkVillinReturns के ट्रेलर में सब कुछ दिखाकर मोहित सूरी ने एक बड़ी गलती की है! अगर ट्रेलर से लोगों को पता चल ही गया है कि असली किलर #DishaPatani है, तो लोग फिल्म देखने सिनेमाघरों में क्यों जाएंगे? हो सकता है बड़ा हादसा!’. वहीं केआरके के इस ट्वीट पर यूजर्स अपना गुस्सा जाहिर करते हुए अपनी प्रतिक्रिया जाहिर कर रहे हैं. एक यूजर लिखता है कि ‘आप सस्पेंस क्यों खराब कर रहे हैं?’. वहीं दूसरा यूजर लिखता है ‘आपका कैमियो नहीं है सर फ्लॉप ही होगी’.
वहीं एक और यूजर लिखता है ‘ये तो वैसा ही है जैसा ‘गुप्त’ फिल्म में देखने से पहले किसी ने बता दिया था कि किलर काजोल है’. एक और यूजर लिखता है ‘साहब इस बार आप गलत साबित हो सकते हो, क्योंकि फिल्म बड़ी फ्लॉप नहीं बड़ी ब्लॉकबस्टर होनी है’. वहीं अगर फिल्म के बारे में बात करें तो, ये फिल्म सिद्धार्थ मल्होत्रा (Sidharth Malhotra) और श्रद्धा कपूर (Shraddha Kapoor) की फिल्म ‘एक विलेन’ का रीमेक है. ये फिल्म इस महीने 29 जुलाई को रिलीज होने वाली है. फिल्म का निर्देशन मोहित सूरी ने किया है.