केआरके ने इस मामले पर भी अपनी राय रखते हुए स्मृति ईरानी पर सीधा तंज कसा है, जिसको लेकर उनको भी ट्रोलर्स का सामना करना पड़ रहा है. केआरके ने अपने ट्विटर हैंडल पर एक ट्वीट किया है, जिसमें उन्होंने साथ में मेनू कार्ड भी शेयर किया है. साथ ही उन्होंने कैप्शन में लिखा ‘ये क्या है? ईरानी के कैफे मैं तो पोर्क और बीफ भी मिलता है। छी, छी, छी भक्तों के लिए डूब मरने के दिन आ गये!’. उनका ये ट्वीट तेजी से वायरल हो रहा है, जिसपर यूजर्स अपनी-अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं.
जहां कुछ यूजर्स उनके पक्ष में कमेंट्स कर रहे हैं, तो कुछ ईरानी का पक्ष ले रहे हैं. कमेंट्स करने वाले एक यूजर ने लिखा कि ‘ये बात धर्म की शर्तों पर लड़ने वालों को समझनी चाहिए. गरीब लोग ही धर्म के लिए लड़ते हैं और धर्म के लिए मरते हैं. क्या कोई पैसे वाले इंसान का बेटा या बेटी कभी धर्म के लिए लड़े और मरे? नहीं’. एक और यूजर लिखता है कि ‘मेनू कार्ड में से रेस्टोरेंट का नाम कहां चला गया?’. एक यूजर लिखता है कि ‘कमाल भाई मैं आपका सम्मान करता हूं, लेकिन आप हमेशा नफरत और नकारात्मकता क्यों फैलाते हैं, क्या आप इसका आनंद लेते हैं?’.
यह भी पढ़ें
Mithun Chakraborty को आया करता था आत्महत्या का ख्याल, बोले – ‘उन दिनों नहीं बचा था कोई रास्ता’
जहां कुछ यूजर्स उनके पक्ष में कमेंट्स कर रहे हैं, तो कुछ ईरानी का पक्ष ले रहे हैं. कमेंट्स करने वाले एक यूजर ने लिखा कि ‘ये बात धर्म की शर्तों पर लड़ने वालों को समझनी चाहिए. गरीब लोग ही धर्म के लिए लड़ते हैं और धर्म के लिए मरते हैं. क्या कोई पैसे वाले इंसान का बेटा या बेटी कभी धर्म के लिए लड़े और मरे? नहीं’. एक और यूजर लिखता है कि ‘मेनू कार्ड में से रेस्टोरेंट का नाम कहां चला गया?’. एक यूजर लिखता है कि ‘कमाल भाई मैं आपका सम्मान करता हूं, लेकिन आप हमेशा नफरत और नकारात्मकता क्यों फैलाते हैं, क्या आप इसका आनंद लेते हैं?’.
एक और यूजर लिखता ‘मेनू कार्ड में सब है लेकिन स्मृति ईरानी का नाम नहीं है!’. इसके अलावा भी उनके इस ट्वीट पर ऐसे बेहद से कमेंट्स देखने को मिल जाएंगे. बता दें कि रेस्टोरेंट से जुड़ी कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं, जिनको कथित तौर पर ईरानी की बेटी का रेस्टोरेंट बताया जा रहा है. वायरल हो रही फोटो में रेस्टोरेंट का मेनू कार्ड भी शामिल है. वहीं स्मृति ईरानी ने कांग्रेस के नेताओं को नोटिस भेज दिया है. साथ ही उनसे इस पर जवाब मांगा है और कहा कि जो आरोप लगाया गया है उसका सबूत दिखाया जाए.
यह भी पढ़ें