एक ने कहा- अगर प्यार नहीं फैला सकते तो नफरत तो मत फैलाओ।
वहीं दूसरे ने केआरके को डबल ढोलकी बताया है। ज्यादातर यूजर्स का कहना है कि वो केआरके के ट्वीट को पसंद किया करते थे, लेकिन अब वो उन्हें फॉलो नहीं करेंगे।
कुछ दिनों पहले खबर आई थी कि ऋतिक रोशन ने इस फिल्म की शूटिंग उत्तर प्रदेश में करने से मना कर दिया था, जिसके बाद सोशल मीडिया पर उनकी खूब आलोचना हुई थी। हालांकि आपको बता दें कि शूटिंग की लोकेशन को चल रही खबरों को देखते हुए इसपर मेकर्स ने एक बयान जारी किया। उन्होंने कहा कि ‘हमने नोटिस किया है कि फिल्म की शूटिंग लोकेशन को लेकर बहुत सी गलत जानकारी और निराधार खबरें सामने आ रही हैं। हम ये साफ तौर पर बताना चाहते हैं कि विक्रम वेधा की शूटिंग लखनऊ सहित भारत के अलग-अलग जगहों पर बड़े पैमाने पर हुई है’।