अनन्या पांडे के बारे में बात करते हुए KRK ने ट्वीट करते हुए लिखा कि ‘अनन्या का तो सबको पता ही है कि कितनी टैलेंटेड लड़की है। अपनी जीभ से अपना नाक टच कर लेती है, तो जाहिर सी बात है कि उसका एक्टिंग से कोई लेना देना ही नहीं है। दरअसल उसको फिल्म में एक्टिंग के लिए नहीं, सिर्फ गाना गाने के लिए रखा गया है और वो काम उसने बखूबी किया है’।
मनी लॉन्ड्रिंग केस में फंसी Jacqueline Fernandez ने पकड़ी धार्मिक राह! दिल्ली के गुरूजी की बनीं भक्त
इतना ही नहीं केआरके ने अनन्या पांडे के साथ-साथ उनके पिता चंकी पांडे का भी मजाक उड़ाया है। केआरके ने उनके बारे में कहा कि ‘एक्टर उसने भी टॉप क्लास वाहियात एक्टिंग की है। बेटी और बाप के बीच कॉम्पिटिशन था कि ज्यादा घटिया एक्टिंग कौन कर सकता है’। इससे पहले भी केआरके ने इस फिल्म को लेकर कई ट्वीट किए थे, जिसमें उन्होंने बताया था कि ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ खान चल नहीं पाएगी।
फिलहाल, फिल्म अभी तक कुछ खास कमाई भी नहीं कर पाई है। वहीं बात केआरके की करें तो, वो अक्सर ही अपने फिल्म प्रिडिक्शन के साथ-साथ अपने बयानों को लेकर सोशल मीडिया पर छाए रहते हैं। ऐसा कहा जाता है कि केआरके द्वारा की गई कई फिल्मों के प्रिडिक्शन एक दम सही होती है। हालांकि, कुछ फिल्मों के मामले में वो गलत भी साबित हो जाते हैं, लेकिन इससे उनको कोई खास फर्क नहीं पड़ता।