हाल में केआरके ने एक चेतावनी भरा ट्वीट किया है, जिसके बाद यूजर्स उनसे जानने की कोशिश कर रहे हैं कि आखिर ये ट्वीट किसके लिए हैं. केआरके ने ट्वीट कर लिखा कि ‘अगर मुझे कभी भी आपने हल्के में लिया है तो अपने बहुत बड़ी गलती की है, क्योंकि मैं अपने वक्त का इंतजार करूंगा और जब मुझे सही मौका मिलेगा, तो मैं धाबी पछाड़ लगा दूंगा. फिर रोने से कुछ नहीं होगा! करियर खत्म’. केआरके इस ट्वीट पर यूजर्स काफी अजब-गजब कमेंट्स कर रहे हैं. कोई यूजर पूछ रहा है कि ‘किसके लिए लिखी है ये बात?’.
यह भी पढ़ें
ट्रेन में गोलगप्पे खाने पर ट्रोल हुए Aamir Khan, यूजर्स पूछ रहे – ‘बेच कौन रहा था?’
वहीं कोई यूजर्स लिख रहा है कि ‘केआरके… विश्व सिनेमा के सबसे बड़े फिल्म समीक्षक हैं’. वहीं एक और यूजर ने लिखा कि ‘हां, सर जब किसी का करियर खुद ब खुद खत्म हो जाएगा तो उसका क्रेडिट आप ले लोगे और बोलोगी मैंने खत्म किया’. वहीं एक और यूजर ने लिखा कि ‘अपना करियर बचा पहले तेरा तो अभी शुरू ही नहीं हुआ है’. वहीं एक यूजर ने लिखा कि ‘मूवी क्रिटिक की जॉब में सक्सेस हो तो गए आप अब इसे ज्यादा कुछ ना होगा’. इसके अलावा भी उनके इस ट्वीट पर ऐसे काफी सारे कमेंट्स देखने को मिल जाएंगे.
वहीं अगर केआरके के बारे में बात करें तो, वो हर फिल्म को लेकर अपने रिव्यू देते हैं, जिसके ट्रेलर को देखने के बाद वो उनके हिट और फ्लॉप होने के बारे में बता देते हैं. इससे पहले केआरके ने कार्तिक आर्यन (Kartik Aryan) की फिल्म ‘भूल भूलैया 2’ को हिट बताया था, जिसके बाद फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर साबित हुई. वहीं केआरके ने अक्षय कुमाक (Akshay Kumar) की फिल्म ‘सम्राट पृथ्वीराज’ को बड़ी फ्लॉप बताया था, जो सच में बॉक्स ऑफिस पर अपना कमाल नहीं दिखा पाई. इसके अलावा भी वो अपनी विवादित ट्वीट्स को लेकर छाए रहते हैं.