ये पहला ट्वीव नहीं था जिसमें उन्होंने खान अभिनेताओं को लेकर ऐसी बात की हो। इससे पहले किए गए ट्वीट में भी उन्होंने तीनों पर टिप्पणी की थी। उन्होंने लिखा था कि ‘मैं उन सभी मुस्लिमों से अपील करता हूं जो इन खान एक्टर्स के फैन, मुझे अनफॉलो कर दें। क्योंकि ये लोग नमाज तो पढ़ते नहीं, लेकिन पूजा करने का समय मिल जाता है। ये लोग मुस्लिमों के लिए एक शब्द भी नहीं बोलते हैं। अगर इन सबके बावजूद आप इनके प्रशंसक हैं तो आप भी अच्छे आदमी नहीं हैं।
वो यहीं नहीं रुके उन्होंने एक अन्य ट्वीट में लिखा कि ‘सारे खान सपनों में जी रहे हैं और हकीकत का सामना नहीं करना चाहते। अब भारत में इनकी कोई भी फिल्म हिट नहीं होने वाली है, चाहे ‘शोले’ ही क्यों न बना लें। केआरके ने आमिर खान की फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ का जिक्र करते हुए कहा कि इस फिल्म का रिलीज के दिन ही बुरा हाल होने वाला है।’
हालांकि इन ट्वीट्स के बाद KRK को ट्रोलिंग का शिकार होना पड़ा। एक यूजर ने लिखा कि , ‘केआरके जी, आप सिर्फ नफरत फैलाते हैं. पूजा करना गलत है क्या?’
हालांकि इन ट्वीट्स के बाद KRK को ट्रोलिंग का शिकार होना पड़ा। एक यूजर ने लिखा कि , ‘केआरके जी, आप सिर्फ नफरत फैलाते हैं. पूजा करना गलत है क्या?’
इसी के साथ एक अन्य यूजर ने लिखा और जवाब में शाहरुख खान को भी टैग किया, ट्वीट में लिखा ‘आप कौन होते हैं ये तय करने वाले कि वो लोग अच्छे मुसलमान हैं या बुरे। आपका इससे क्या लेना-देना? हमें आपसे सर्टिफिकेट की जरूरत नहीं है।
एक ने कहा कि- , ‘मुझे तो हमेशा से लगता था कि आप नास्तिक हैं लेकिन…’।
एक ने पूछा, ‘अगर आप ही सच्चे मुसलमान हैं तो दाढ़ी क्यों नहीं रखते हैं?
बॉलीवुड की खान तिकड़ी पर फूटा KRK का गुस्सा, कहा- ‘ नमाज नहीं पढ़ते है और ईद का इस्तेमाल पैसे कमाने के लिए करते हैं।’
एक ने कहा कि- , ‘मुझे तो हमेशा से लगता था कि आप नास्तिक हैं लेकिन…’।
एक ने पूछा, ‘अगर आप ही सच्चे मुसलमान हैं तो दाढ़ी क्यों नहीं रखते हैं?
बॉलीवुड की खान तिकड़ी पर फूटा KRK का गुस्सा, कहा- ‘ नमाज नहीं पढ़ते है और ईद का इस्तेमाल पैसे कमाने के लिए करते हैं।’