बॉलीवुड

B’day spl: Kriti Sanon ने Aishwarya बनकर लूटा Salman Khan का दिल, आंखों में आंखे डालें आई नजर

कृति सेनन(Kriti Sanon) ने सलमान खान (salman khan) के साथ दोहराया ‘हम दिल दे चुके सनम’ का सीन
एक्ट्रेस वीडियो में ऐश्वर्या राय बनीं आईं नजर

Jul 27, 2020 / 04:24 pm

Pratibha Tripathi

Kriti Sanon old video viral

नई दिल्‍ली। बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस कृति सेनन (Kriti Sanon) आज अपना 30 वां जन्मदिन सेलीब्रेट करने जा रही हैं। उनके (Kriti Sanon birthday) जन्मदिन के इस खास मौके पर चारों से सो बधाई संदेश आ रहे है। लेकिन कोरोनावायस के चलते वो अपना जन्मदिन बेहद साधारण तरीके से मना रही है। इसी बीच उनका(Kriti Sanon old video viral) एक पुराना वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। जिसमें वह सलमान खान (Salman Khan) के साथ ‘हम दिल दे चुके सनम’ (Hum Dil De Chuke Sanam) के गाने पर सलमान खान(Salman Khan) की यह जोड़ी फैंस को काफी पसंद आ रही है। कृति सेनन और सलमान खान का यह वीडियो फैनपेज ने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट से शेयर किया है।

वायरल हो रहे वीडियो में कृति सेनन (Kriti Sanon) ‘हम दिल दे चुके सनम’ (Hum Dil De Chuke Sanam) की ‘नंदनी’ बने लुक में काफी खूबसूरत नजर आ रही हैं। तो वहीं सलमान खान (Salman Khan) भी अपने ‘समीर’ वाले किरदार को बाखूबी निभाते नजर आ रहे है। वीडियो में कृति एश्वर्या पर सलमान के दिल मोह लेने की पूरी कोशिश करते नजर आ रही हैं। इस वीडियो में दोनों कलाकारों के साथ वरुण धवन को भी एक अहम रोल मिला है जिसमें वो मोमबत्ती का रोल अदा कर रहे हैं।

कृति सेनन (Kriti Sanon) ने अपनी हर फिल्म में अपने अभिनय का एक अलग जलवा दिखाया है। उनकी हर फिल्म बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाते आई हैं। वो आखिरी बार फिल्म ‘हाउसफुल 4’ (Housefull 4) और ‘पानीपत’ में नजर आई थीं। कृति सेनन ने बॉलीवुड में अपने करियर की शुरुआत फिल्म हीरोपंती ने की थी। इसके बाद कृति ने दिलवाले, बरेली की बर्फी, लुक छुप्पी और राब्ता जैसी कई धमाकेदार फिल्मों की। बॉलीवुड के अलावा कृति सेनन ने तेलुगू सिनेमा में भी अपना हाथ आजमाया है।

Hindi News / Entertainment / Bollywood / B’day spl: Kriti Sanon ने Aishwarya बनकर लूटा Salman Khan का दिल, आंखों में आंखे डालें आई नजर

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.