बॉलीवुड

सिगरेट पीते हुए पकड़ी गईं आदिपुरुष की ‘सीता’, वीडियो देख भड़के लोग, एक्ट्रेस ट्रोलिंग की हुईं शिकार

Kriti Sanon Smoking Video: सोशल मीडिया पर कृति सेनन का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वो सिगरेट पीते हुए नजर आ रही हैं। इस वीडियो पर लोग तरह तरह के कॉमेंट कर रहे हैं।

मुंबईJul 30, 2024 / 02:47 pm

Kirti Soni

Kriti Sanon Smoking Video

Kriti Sanon Smoking Video: कृति सेनन रीसेंटली अपने बर्थडे के मौके पर ग्रीस में थीं। वहां से लीक हुआ एक वीडियो काफी चर्चा में है। लोग दावा कर रहे हैं कि कृति अपने बॉयफ्रेंड के साथ सिगरेट पी रही हैं। इस पर लोगों के काफी सारे रिएक्शंस देखने को मिल रहे हैं।
कृति सेनन स्मोकिंग वीडियो वायरल

बॉलीवुड एक्ट्रेस कृति सेनन का रेडिट पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में चदावा किया जा रहा है कि एक्ट्रेस अपने ब्वॉयफ्रेंड के साथ सिगरेट पी रही हैं। इस वीडियो के कैप्शन में लिखा है, ‘ग्रीस में कृति पर एक और पोस्ट के मुताबिक, यहां रेड कलर में कृति हैं उन्होंने वीडियो के आखिर में हाथ में सिगरटे पकड़ रखी है। इससे पहले कि आप कहें कि तो क्या हुआ… ये लोग अपनी इमेज दूसरों से अच्छी बनाते हैं लेकिन स्मोकिंग मूर्खता और अनहेल्दी है। और मुझे कृति पसंद है। जिस इंसान ने ये स्टोरी पोस्ट की है उसके पास नुपुर और उसके बीएफ के फोटोज भी हैं।’ हालांकि क्लिप में साफ नहीं दिख रहा है कि वहां कृति हैं और स्मोकिंग कर रही हैं लेकिन सोशल मीडिया पर जबरदस्त बज है।

पोस्ट पर एक कमेंट है, भाई कहीं तो प्रिवसी मेनटेन रहने दो इनकी। इंसान हैं वो जीने दो। अब क्या चांद पर जाएं। एक ने लिखा है, जब तक वह इसे प्रमोट नहीं कर रही तो क्या दिक्कत है। एक ने लिखा है, उसे अपनी जिंदगी जीने दो और वेकैशन एंजॉय करने दो। एक ने कृति सेनन की मम्मी का पोस्ट शेयर किया है और लिखा है, पता नहीं कैसे गीता आंटी का ट्वीट मेरे दिमाग में आ गया। इसमें कृति की सिगरेट वाली पोस्ट पर एक फैन ने लिखा था कि वह सिगरेट नहीं पीती हैं और बरेली की बर्फी के लिए ऐसा करना पड़ा।

Hindi News / Entertainment / Bollywood / सिगरेट पीते हुए पकड़ी गईं आदिपुरुष की ‘सीता’, वीडियो देख भड़के लोग, एक्ट्रेस ट्रोलिंग की हुईं शिकार

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.