कृति सेनन ने शेयर की वर्क आउट की वीडियोज
फिल्म में कृति सेनन का पतले-दुबले से मोटापे तक की जर्नी को आसानी से दर्शक देख सकते हैं। ऐसे में अब कृति 15 किलो वजन घटाने को लेकर सुर्खियां बंटोर रही हैं। वजन कम करने के लिए एक्ट्रेस ने अपने वर्कआउट की झलक दिखाई है। साथ ही वजन कम करने को लेकर टिप्स भी दी हैं। जब तक कृति वजन बढ़ा रही थीं। तब तक उन्होंने 3 महीने तक किसी भी तरह का वर्कआउट नहीं किया था।
वहीं अब कृति ने सोशलम मीडिया पर अपना हार्डकोर वर्कआउट करते हुए एक वीडियो पोस्ट किया है। जिसमें वो कई अलग-अलग तरह की एक्सरसाइज करती हुईं दिखाई दें रही हैं। जिसमें रेजिस्टेंस बैंड एक्सरसाइज, मेडिसिन बॉल, स्क्वैट्स, केबल ग्लूट किकबैक जैसी एक्सरसाइज शामिल है।
वरुण धवन ने बच्ची संग किया ऐसा मज़ाक, कृति भी हो गईं हैरान
कृति सेनन की लिए आसान नहीं वजन घटाना
वर्कआउट वीडियो को कृति सेनन ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। जिसमें उन्होंने कैप्शन में लिखा है कि ‘मिमि के लिए 15 किलो वजन बढ़ाना एक चुनौती थी। जो कि बिल्कुल भी आसान नहीं थी। लेकिन उस वजन को कम करना भी चबी सेनन के लिए आसान नहीं था।’ कृति बताती है कि ‘उन्होंने परम सुंदरी को बाद के लिए रखा था और उससे उन्हें वापस शेप में आने की प्रेरणा मिली है।’
एक्ट्रेस आगे लिखती है कि वजन बढ़ाने के लिए उन्होंने पहली बार 3 महीने तक कोई वर्कआउट या जिम नहीं किया। ऐसे में उनकी स्ट्रेंथ, फ्लेक्सिबिलिटी पूरी तरह से जीरो हो चुकी थी। ऐसे में उन्हें अपने जोड़ों पर लगातार क्लिक करने के साथ धीरे-धीरे अपनी स्पीड पर भी वापस आना पड़ा।’
Sushant Singh की मौत पर चुप बैंठी एक्ट्रेस Ankita, Kriti और Rhea Chakraborty, लोगों को कर रही है परेशान
फिल्म ‘आदिपुरुष’ में आएंगी नज़र
फिल्म ‘मिमी’ में एक्ट्रेस कृति सेनन के साथ एक्टर पकंज त्रिपाठी, मनोज और सुप्रिया पाठक जैसे बड़े कलाकार भी नज़र आए थे। फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज़ हुई थी। जिसे काफी पसंद किया गया है। आपको बता दें अब जल्द ही कृति सुपरस्टार प्रभास संग स्क्रीन शेयर करती हुईं नज़र आएंगी। फिल्म ‘आदिपुरुष’ में कृति सीता के रोल में नज़र आएंगी।