scriptये फिल्म थी सुशांत सिंह राजपूत के डिप्रेशन की बड़ी वजह, एक्ट्रेस ने खोले थे राज | kriti sanon shared sushant singh rajput depression after Raabta flop | Patrika News
बॉलीवुड

ये फिल्म थी सुशांत सिंह राजपूत के डिप्रेशन की बड़ी वजह, एक्ट्रेस ने खोले थे राज

सुशांत सिंह राजपूत और कृति सेनन ने फिल्म राबता में एक साथ काम किया था। फिल्म बुरी तरह से फ्लॉप हो गई थी। फिल्म के रिव्यूज भी बहुत खराब थे। इसी पर कृति सेनन ने ये बात बताई थी कि कि इस फिल्म के खराब परफॉर्मेंस के बाद सुशांत और वह बहुत डिप्रेस्ड हो गए थे।

Jan 21, 2022 / 01:08 pm

Shivani Awasthi

आज एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की बर्थ एनिवर्सरी है। भले ही आज वो हमारे बीच नहीं हैं, लेकिन उनकी जिंदगी सी जुड़ी कई बातें आज भी सामने आती रहती हैं। दरअसल सुशांत सिंह राजपूत साल 2020 में मुम्बई स्थित अपने घर पर मृत पाए गए थे। उस वक्त पूरे देश में लॉकडाउन था, जिस वक्त सुशांत सिहं राजपूत के मरने की खबर आई थी। इस खबर से सिर्फ फिल्म इंडस्ट्री ही नहीं बल्कि पूरा देश सदमें में चला गया था। लोगों के जेहन में बस एक ही सवाल थी कि आखिर ऐसा क्यों हुआ।
आज इस बात को काफी वक्त हो गया है लेकिन लोगों के जेहन में अभी भी उनसे जुड़े कुछ सवाल हैं, जिनका जवाब अभी तक नहीं मिला है। उनकी मौत को लेकर जहां हर दूसरा शख्स कयास लगा रहा है वहां ये भी कहा जा रहा है कि सुशांत सिहं राजपूत काफी लम्बे वक्त से डिप्रेशन में थे।
एक्ट्रेस कृति सेनन ने साझा की थी स्टोरी

इस बात से जुड़ा एक किस्सा एक्ट्रेस कृति सेनन भी साझा कर चुकी हैं। आपको बता दें कि एक्टर सुशांत सिंह राजपूत और कृति सेनन ने फिल्म राबता में एक साथ काम किया था। फिल्म बुरी तरह से फ्लॉप हो गई थी। फिल्म के रिव्यूज भी बहुत खराब थे। इसी पर कृति सेनन ने ये बात बताई थी कि इस फिल्म के खराब परफॉर्मेंस के बाद सुशांत और वह बहुत डिप्रेस्ड हो गए थे। कृति ने खुलासा किया कि एक शाम वह, सुशांत और डायरेक्टर दिनेश विजान मिले और वाइन पीते हुए फिल्म की खराब ओपनिंग को लेकर बात की थी।
यह भी पढ़ेंः इस बीमारी से जूझ रही हैं एक्ट्रेस सोनम कपूर, 17 साल की उम्र में जान गईं थी ये बात

एक चैनल को दिए इंटरव्यू में कृति सेनन ने कहा था कि जो भी हुआ हमें उसे एक्सेप्ट करना चाहिए। उन्होंने कहा कि आप ऑडियंस के लिए फिल्में बना रहे हैं। आप ऐसा नहीं कह सकते कि उनको समझ नहीं आई। अगर उनको समझ नहीं आई तो इसमें आपकी गलती है। आप ऐसा नहीं कह सकते हैं कि हम समय से आगे थे। आप उस समय के लिए फिल्में बना रहे हैं तो आपको ऑडियंस कनेक्ट करना है। आप कहां फेल हो गए? आपको खुद इसका पता लगाना होगा।
फिल्म राबता के फ्लॉप होने से परेशान थे सुशांत
कृति ने कहा कि हम सभी उदास और तनाव में थे। हमें कुछ समझ नहीं आ रहा हा था। दिनेश विजान ने कहा, ‘मुझे लगता है कि यह फ्लैशबैक है, मुझे इसे आसान बनाना चाहिए था। हम ट्राइबल पर क्यों गए? ड्राफ्ट में पहले सामान्य राजा-रानी की कहानी थी। ये लोगों से ज्यादा जुड़ा हुआ था। सही है? लेकिन हम लोगों को लगा कि इसमें थोड़ा अलग करना चाहिए। कृति सेनन कहती हैं कि मेरे हाथ में वाइन की एक ग्लास थी और मैंने कहा, मैंने तुम्हें ये बताया था।
यह भी पढ़ेंः जब एक गाने ने धनुष को बना दिया था स्टार, मिल गई थी इतने बड़े डायरेक्टर की फिल्म

उन्होंने कहा कि फिल्म बनने के दौरान उन्होंने डायरेक्टर दिनेश विजान से कहा था कि फ्लैशबैक लव स्टोरी की कहानी कुछ ठीक नहीं लग रही है। उस समय सुशांत और दिनेश ने मेरी तरफ देखा और कहा- इसे कुछ पता नहीं है, लेकिन जब फिल्म लोगों को पसंद नहीं आई तो उन्होंने मेरी उस समय कही बातों का जिक्र किया।

Hindi News / Entertainment / Bollywood / ये फिल्म थी सुशांत सिंह राजपूत के डिप्रेशन की बड़ी वजह, एक्ट्रेस ने खोले थे राज

ट्रेंडिंग वीडियो