scriptजब कृति सेनन को नहीं मिल रहा था काम, 15 महीने रही बेरोजगार, बोलीं- मन किया… | Kriti sanon big reveal Unemployed 15 month after bareilly ki barfi new | Patrika News
बॉलीवुड

जब कृति सेनन को नहीं मिल रहा था काम, 15 महीने रही बेरोजगार, बोलीं- मन किया…

Kriti Sanon New Movie: कृति सेनन की नई फिल्म ‘तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया’ 9 फरवरी शुक्रवार को रिलीज होगी। ऐसे में कृति ने अपनी लाइफ का सबसे डरावना पार्ट शेयर किया है…

Feb 08, 2024 / 09:38 am

Priyanka Dagar

kriti_sanon_big_reveal_no_work_till_15_month_after_bareilly_ki_barfi_new_movie_teri_baaton_mein_shahid_kapoor.jpg

कृति सेनन की नई फिल्म ‘तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया’ 9 फरवरी को होगी रिलीज

Teri Baaton Mein Aisa Uljha Jiya: बॉलीवुड एक्ट्रेस कृति सेनन ने अपनी जिंदगी का बड़ा राज खोला है। उन्होंने बताया कि वह 15 महीने तक बेरोजगार रही थी। ये सब उन्होंने अपनी शाहिद कपूर के साथ आने वाली नई फिल्म ‘तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया’ पर बात करते हुए बताया। कृति ने कहा- मेरे पास कई महीनों तक काम नहीं था। ऐसे में मेरे दिल-दिमाग में कई सारे सवाल आते थे…
कृति सेनन थी 15 महीने बेरोजगार (Kriti Sanon- Shahid Kapoor Movie)
कृति सेनन ने एक इंटरव्यू के दौरान बताया, जब मैंने बरेली की बर्फी’ फिल्म की थी उसके बाद 15 महीने तक मेरे पास कोई काम नहीं था ईमानदारी से कहूं तो ये सब मेरे लिए काफी शॉकिंग रहा। मैं सोच रही थी ये सब मेरे साथ क्यों हो रहा है। ऐसा नहीं था की फिल्में नहीं मिल रही थी पर कोई दमदार स्टोरी नहीं मिल रही थी।
मन में कई बुरे ख्याल आते थे। मन करता था कि अपनी दिक्कते किसी को बताऊ, पर मैं ऐसा नहीं कर सकती थी। मैंने हर कोशिश की, कभी-कभी आपके लिए फिल्म की चक्की चलाना बहुत जरूरी होता है। कई बार आप जिन फिल्मों की कहानी से खुश भी नहीं होते फिर भी वो करते हैं क्योंकि आपके पास कोई और ऑप्शन नहीं होता। उससे सीख भी मिलती है।
यह भी पढ़ें

‘तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया…’ दिल टूटने से लेकर रोमांस तक, शाहिद- कृति की फिल्म का पढ़ें रिव्यू

बता दें, शाहिद कपूर और कृति सेनन की स्टारर फिल्म 9 फरवरी को बॉक्स ऑफिस पर गर्दा उड़ाने के लिए तैयार है। फिल्म की एडवांस बुकिंग भी शानदार तरीके से चल रही है। अब शाहिद-कृति की फिल्म ऋतिक की फाइटर से फाइट करने आ रहे हैं।

Hindi News / Entertainment / Bollywood / जब कृति सेनन को नहीं मिल रहा था काम, 15 महीने रही बेरोजगार, बोलीं- मन किया…

ट्रेंडिंग वीडियो