कृति सेनन ने एक इंटरव्यू के दौरान बताया, जब मैंने बरेली की बर्फी’ फिल्म की थी उसके बाद 15 महीने तक मेरे पास कोई काम नहीं था ईमानदारी से कहूं तो ये सब मेरे लिए काफी शॉकिंग रहा। मैं सोच रही थी ये सब मेरे साथ क्यों हो रहा है। ऐसा नहीं था की फिल्में नहीं मिल रही थी पर कोई दमदार स्टोरी नहीं मिल रही थी।
मन में कई बुरे ख्याल आते थे। मन करता था कि अपनी दिक्कते किसी को बताऊ, पर मैं ऐसा नहीं कर सकती थी। मैंने हर कोशिश की, कभी-कभी आपके लिए फिल्म की चक्की चलाना बहुत जरूरी होता है। कई बार आप जिन फिल्मों की कहानी से खुश भी नहीं होते फिर भी वो करते हैं क्योंकि आपके पास कोई और ऑप्शन नहीं होता। उससे सीख भी मिलती है।