बॉलीवुड

‘आदिपुरुष’ फिल्म के लिए प्रभास को मिली उनकी सीता, बॉलीवुड की इस बड़ी एक्ट्रेस की हुई एंट्री

‘आदिपुरुष’ फिल्म की लंबे वक्त से हो रही है चर्चा
फिल्म में सैफ अली खान रावण के किरदार में आएंगे नजर

Mar 12, 2021 / 01:16 pm

Sunita Adhikari

Adipurush

नई दिल्ली: साउथ के सुपरस्टार प्रभास काफी वक्त से अपनी फिल्म ‘आदिपुरुष’ को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। फिल्म में वह भगवान राम के अवतार में नजर आने वाले हैं। हालांकि पिछले दिनों से यह चर्चा चल रही थी कि फिल्म में सीता का रोल कौन निभाया? इस रोल के लिए बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण और अनुष्का शर्मा का नाम सामने आ रहा था लेकिन अब इस रोल के लिए एक्ट्रेस कृति सेनन के नाम पर मुहर लग चुकी है।
कृति ने सोशल मीडिया पर दी जानकारी

कृति सेनन के साथ-साथ एक्टर सनी सिंह भी फिल्म में अहम किरदार में दिखेंगे। इसकी जानकारी खुद प्रभास व कृति ने सोशल मीडिया पर दी। एक्ट्रेस ने अपने ट्विटर अकाउंट से दो तस्वीरें पोस्ट की हैं। पहली तस्वीर में कृति सेनन के साथ प्रभास और सनी सिंह नजर आ रहे हैं। वहीं, दूसरी तस्वीर में तीनों के साथ ओम राउत भी दिखाई दे रहे हैं। इन तस्वीरों को शेयर करते हुए कृति ने फिल्म से जुड़ने पर अपनी खुशी जाहिर की है। उन्होंने कैप्शन में लिखा, ‘एक नई जर्नी की शुरुआत…आदिपुरुष। ये फिल्म बहुत स्पेशल है। इस जादुई दुनिया से जुड़कर एक्साइटेड और गर्व महसूस कर रही हूं।’
https://twitter.com/hashtag/Adipurush?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw
कृति-प्रभास की जोड़ी की तारीफ

कृति सेनन के इस पोस्ट पर अब तक ढेरों लाइक्स आ चुके हैं। वहीं, फैंस कमेंट कर उनकी और प्रभास की जोड़ी की जमकर तारीफ कर रहे हैं। खबरों के मुताबिक, कृति सेनन सीता के रोल में दिखाई देंगी और सनी सिंह लक्ष्मण के किरदार में नजर आएंगे।
सेट पर लगी आग

फिल्म ‘आदिपुरुष’ को ओम राउत डायरेक्ट कर रहे हैं। ये फिल्म अगले साल अगस्त में रिलीज होगी। कुछ दिनों पहले फिल्म के सेट पर आग लग गई थी, जिससे करोड़ों का नुकसान हुआ। बताया जाता है कि शॉर्ट सर्केट की वजह से आग लगी थी, जिससे पूरा क्रोमा सेट जलकर राख हो गया। बता दें कि फिल्म में सैफ अली खान भी अहम रोल में नजर आएंगे। वह रावण के रोल में दिखेंगे। कुछ वक्त पहले एक इंटरव्यू में सैफ ने रावण द्वारा सीता हरण को जस्टिफाई करने की कोशिश की थी। जिसके बाद उन्हें काफी ट्रोल किया गया था। उनके बयान से इतना ज्यादा विवाद बढ़ गया कि उन्हें माफी मांगनी पड़ी थी।

Hindi News / Entertainment / Bollywood / ‘आदिपुरुष’ फिल्म के लिए प्रभास को मिली उनकी सीता, बॉलीवुड की इस बड़ी एक्ट्रेस की हुई एंट्री

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.