बॉलीवुड

पुलकित संग अफेयर पर बोलीं कृति- हमारे बीच कोई बाउंड्री नहीं, अगर वो मेरी लाइफ का हिस्सा नहीं होगा तो..

ये दोनों (Kriti Kharbanda and Pulkit Samrat) ‘पागलपंती’ ((Pagalpanti)) में ऑनस्क्रीन रोमांस करते नजर आएंगे, वहीं दोनों की रियल लाइफ केमिस्ट्री भी इन दिनों खूब चर्चा है।

Nov 16, 2019 / 03:10 pm

Mahendra Yadav

pulkit samrat and kriti kharbanda

एक्ट्रेस कृति खरबंदा (kriti kharbanda) और पुलकित सम्राट (Pulkit Samrat) की जोड़ी जल्द ही फिल्म ‘पागलपंती’ (Pagalpanti) में नजर आएंगी। इससे पहले ये दोनों फिल्म ‘वीरे की वेडिंग’ (veerey ki wedding) में भी साथ काम कर चुके हैं। जहां ये दोनों ‘पागलपंती’ में ऑनस्क्रीन रोमांस करते नजर आएंगे, वहीं दोनों की रियल लाइफ केमिस्ट्री भी इन दिनों खूब चर्चा है। इस मामले पर कृति ने एक इंटरव्यू के दौरान खुलकर बात की। कृति ने इंटरव्यू में कहा, ‘पागलपंती’ में हम काफी करीब आए हैं। पहले हम इतने करीब नहीं थे। हां, को-स्टार थे, लेकिन जरूरी नहीं है कि हर को-स्टार के साथ आपकी बॉन्डिंग हो। हम एक-दूसरे को पसंद तब भी करते थे, लेकिन हम तब दोस्त नहीं थे।’

‘पागलपंती’ में पुलकित के साथ जब मैंने शूटिंग शुरू की, तो मुझे लगा कि मैं ज्यादा खुश और संतुष्ट इंसान हूं। पहले पुलकित काफी सीरियस हुआ करता था। अब मेरे चक्कर में ज्यादा हंसने लगा है, जो बहुत अच्छी बात है। आज जो पुलकित है, वह बहुत मजेदार है। उसके आसपास रहने में मजा आता है और जिस तरह का इंसान वह अब है, उस पर मुझे गर्व है। हम एक-दूसरे को बहुत अच्छे से समझते हैं। मेरी आधी से ज्यादा बातें सिर्फ उसको ही समझ आती हैं।’ साथ ही उन्होंने कहा,’वीरे की वेडिंग’ के दौरान हम दोस्त नहीं थे, फिर भी हमें एक-दूसरे के साथ काम करने में मजा आया। हम काम में एक जैसे हैं। हम दोनों को रिहर्सल करना पसंद नहीं है।

 

पुलकित संग अफेयर पर बोलीं कृति- हमारे बीच कोई बाउंड्री नहीं, अगर वो मेरी लाइफ का हिस्सा नहीं होगा तो..

साथ ही कृति ने कहा,’हम एक-दूसरे के साथ इतने कंफर्टेबल हैं कि हम ये नहीं सोचते कि कोई देख लेगा, तो ये नहीं करते हैं। हमारे बीच कोई बाउंड्री नहीं है। हमें कोई फर्क नहीं पड़ता। मुझे पता है कि मुझे पुलकित का साथ पंसद है। मुझे उसके साथ रहना अच्छा लगता है। हम इस बात से बहुत खुश हैं और सिर्फ यही अहम है। हम एक-दूसरे को समझते हैं। मैं बहुत ज्यादा दुखी होऊंगी, अगर पुलकित मेरी जिंदगी का हिस्सा नहीं होगा। वह मुझे बहुत खुश रखता है।’

Hindi News / Entertainment / Bollywood / पुलकित संग अफेयर पर बोलीं कृति- हमारे बीच कोई बाउंड्री नहीं, अगर वो मेरी लाइफ का हिस्सा नहीं होगा तो..

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.