बॉलीवुड

कृति खरबंदा ने किया ‘हाउसफुल 4’ के 5 साल पूरे होने पर BTS वीडियो शेयर

फेमस एक्ट्रेस कृति खरबंदा ने “हाउसफुल 4” के 5 साल पूरे होने पर एक वीडियो शेयर किया है। जिसे देखकर फैंस भी खुश हो रहे हैं।

मुंबईOct 26, 2024 / 02:42 pm

Priyanka Dagar

kriti kharbanda Housefull 4 bts video share

कृति खरबंदा अक्सर अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में रहती हैं। ऐसे में एक्ट्रेस ने फिल्म हाउसफुल 4 का एक बीटीएस वीडियो शेयर किया है और उन्होंने सेट पर बिताए अपने समय को याद किया। कृति ने कास्ट और क्रू को भी धन्यवाद किया। अपने पोस्ट में कृति ने बताया कि भले ही ‘हाउसफुल 4’ एक कॉमेडी फिल्म थी, लेकिन एक्शन सीक्वेंस उनकी पसंदीदा हिस्सा थे। ऐसे में कृति के वीडियो शेयर करते ही सोशल मीडिया पर छा गया। फैंस इसे काफी पसंद करते हैं।

कृति खरबंदा ने किया BTS वीडियो शेयर

कृति खरबंदा बीटीएस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा, “हाउसफुल 4 एक कॉमेडी फिल्म थी, लेकिन एक्शन मेरा फेवरेट पार्ट था। पूरी टीम, कास्ट और क्रू को एक अद्भुत, अविस्मरणीय अनुभव के लिए धन्यवाद। राजकुमारी मीना और नेहा, एक फिल्म, दो किरदार, बेशुमार मस्ती!” फिल्म में कृति के डुअल रोल, राजकुमारी मीना और नेहा फिल्म का एक अहम हिस्सा थे, जिन्होंने उनकी बहुमुखी प्रतिभा को दर्शाया और फिल्म के आकर्षण में चार चांद लगाए। अपने फैंस को और भी ज्यादा एंगेज करने के लिए, कृति ने अपने पोस्ट में एक पोल शामिल किया, जिसमें उन्होंने पूछा कि कौन सा किरदार फैंस को ज्यादा पसंद आया? शाही राजकुमारी मीना या मॉडर्न नेहा।
कृति खरबंदा और पुलकित सम्राट दोनों ने इसी साल शादी की है। ऐसे में जब कृति ने बीटीएस वीडियो पर कमेंट किया। उन्होंने लिखा, “स्टंट्स एक्सपर्ट्स द्वारा किए जाते हैं। घर पर ट्राई न करें।” अब फैंस भी इस वीडियो पर कमेंट कर रहे हैं।

संबंधित विषय:

Hindi News / Entertainment / Bollywood / कृति खरबंदा ने किया ‘हाउसफुल 4’ के 5 साल पूरे होने पर BTS वीडियो शेयर

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.