दोनों की इस शादी में कई बड़े-बड़े सेलेब्स ने भी शिरकत की, लेकिन फिर भी कॉर्टनी कर्दाशियां के शादी की चर्चा उनके खर्च, खाने और मैरिज ड्रेस को लेकर हो रही है. बताया जा रहा है कि दोनों की शादी काफी बड़े पैमाने पर हुई है. कार्टनी और ट्रैविस की शादी का फंक्शन वेन्यू इटली में रखा गया था, जो काफी एक्स पैसिव बताया जाता है. दोनों की शादी में उनके करीबी दोस्त और परिवार के लोग शामिल हुए. वहीं उनके खाने का मेन्यू भी तेजी से वायरल हो रहा है. जी हां, अच्छा खासा खर्चा करने के बाद भी मेहमानों को केवल एक चम्मच की क्वांटिटी के बराब ही पास्ता सर्व किया गया कि देखने वाली की भी हंसी छूट जाए.
कॉर्टनी की बहन काइली जेनर (Kylie Jenner) ने अपने इंस्टग्राम स्टोरी पर शादी में सर्व किए गए पास्ता की फोटो पर शेयर की, जो देखते ही देखते सोशल मीडिया पर वयरल हो गई. वायरल होने के साथ ही यूजर्स खूब मजे भी ले रहे हैं. कई यूजर्स पास्ता की क्वांटिटी पर नाराजगी जाहर करते हुए अपने रिएक्शन दे रहे हैं. इसके अलावा कई यूजर्स उनकी ड्रेस को लेकर उनको काफी खरी-खोटी सुना रहे हैं. दरअसल, कार्टनी ने अपनी शादी में जो ड्रेस पहनी उसे देखकर कुछ यूजर्स काफी नाराजगी जाहिर कर रहे हैं. साथ ही यूजर्स उनपर कैथोलिक धर्म का मजाक उड़ाने का आरोप भी लगा रहे हैं.
कर्टनी ने शादी के लिए लॉन्ग की जगह मिनी व्हाइट ड्रेस पहनी थी. साथ ही ड्रेस का दुपट्टा काफी लंबा था, जो कि पूरी तरह से नेट का बना हुआ था, जिस पर और उस पर मदर मैरी (Virgin Mary) की फोटो बनी हुई थी,. साथ ही घूंघूट पर भी धागे से मदर मैरी की फोटो बनी हुई थी. वहीं, शादी में ट्रैविस बार्कर ब्लैक कलर की कोर्ट पैंट पहने जेंटलमैन लुक में नजर आए. दोनों ने मदर मैरी और जीसस के सामने अपने रिश्ते को आगे बढ़ाया और एक दूसरे को किस करके इस रिश्ते को नाम दिया. शादी की फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद यूजर्स ने कपल पर नाराजगी जाहिर कर रहे हैं.
ट्विटर पर एक यूजर ने लिखा कि ‘शादी की ड्रेस के घूंघट पर इस तरह वर्जिन मैरी का चित्र होना देखने में थोड़ा अजीब लग रहा है’. वहीं दुसरे यूजर ने लिखा कि ‘मुझे वास्तव में ऐसा लगता है कि ट्रैविस और कार्टनी की शादी कैथोलिक धर्म का मजाक उड़ा रही है. मैं कैथोलिक नहीं हूं, लेकिन फिर भी मुझे यह अच्छा नहीं लगा’. इसके अलावा तीसरा यूजर लिखता है कि ‘कार्टनी ने शादी में जो कुछ भी पहना है, उस पर वर्जिन मैरी क्यों है? ये क्या शादी से जुड़ी कोई ऐसी चीज है, जो शायद मुझे ही याद न आ रही हो?’. एक और यूजर ने लिखा कि ‘कार्टनी कार्दशियन की तरफ से अपनी शादी में पहनी गई ड्रेस में वर्जिन मैरी की फोटो का इस्तेमाल कैथोलिक के रूप में मेरे लिए बेहद अपमानजनक था… मैं इस बात से बहुत आहत हुआ हूं और मैं गलत नहीं हूं’.