शो में, पार्क मिन यंग ने कैंसर रोगी की भूमिका को निभाया है, जिसमें वह व्हाट्स रॉन्ग विद सेक्रेटरी किम की अभिनेत्री कांग जी वोन के साथ नजर आएंगी।
37 किलो वजन किया कम
पार्क मिन यंग ने अपने किरदार में ढलने के लिए 37 किलो वजन कम करने का कमाल दिखाया है। एक्ट्रेस ने वजन घटाने में कड़ी मेहनत और संघर्ष किया है। साथ ही एक्ट्रेस ने वजन कम करने की स्ट्रेटर्जी भी बताई।
शाहिद कपूर ने खरीदी ₹3.5 करोड़ से अधिक की मर्सिडीज,सामने आई तस्वीरें
इस तरह किया वजन कम
एक व्लॉग में पार्क मिन यंग ने बताया है कि उन्होंने एक्सरसाइज और डांस प्रैक्टिस के साथ अपने खाने का खास ख्याल रखा, जो एक्ट्रेस को फिट रखने की स्ट्रेटर्जी का हिस्सा है।