बॉलीवुड

केबीसी में अमिताभ ने कोरोना पर पूछा पहला सवाल, अब 22 मई तक हर दिन होगा आपके सामने नया प्रश्न

केबीसी में अमिताभ ने कोरोना पर पूछा पहला सवाल, अब 22 मई तक हर दिन होगा आपके सामने नया प्रश्न

May 10, 2020 / 03:09 pm

Subodh Tripathi

केबीसी

कौन बनेगा करोड़पति क्विज़ शो शीघ्र ही शुरू होने वाला है, जिसकी शुरुआत बिग बी अमिताभ बच्चन ने शनिवार रात को एक सवाल पूछ कर की है, रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया के दौरान उन्होंने पहला सवाल कोरोना वायरस से संबंधित पूछा, अब 22 मई तक हर दिन एक नया सवाल आपके सामने होगा।
9 मई रात 9 बजे से केबीसी की रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू हो गई है, शनिवार शाम को अमिताभ बच्चन ने इस प्रक्रिया की शुरुआत के लिए पहला सवाल था, 2019 में चीन में सबसे पहले कहां पर कोरोना वायरस बीमारी की पहचान की गई थी, जिसके विकल्प हैं।
1 शेनजोऊ।

2 वुहान।

3. बीजिंग।

4.शंघाई।

अमिताभ बच्चन द्वारा होस्ट किया जा रहा शो कौन बनेगा करोड़पति का प्रोमो भी रिलीज किया जा चुका है, अमिताभ 22 मई तक हर रात एक नया सवाल पूछेंगे, केबीसी सीजन 12 के लिए खुद को रजिस्टर करने के लिए कैंडिडेट को इन सवालों के सही जवाब SMS या सोनी लाइव ऐप के माध्यम से देने होंगे।

Hindi News / Entertainment / Bollywood / केबीसी में अमिताभ ने कोरोना पर पूछा पहला सवाल, अब 22 मई तक हर दिन होगा आपके सामने नया प्रश्न

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.